ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: हो गई थी तैयारियां, राज्य सरकार ने नहीं दिए मंदिरों के कपाट खोलने के आदेश - chittorgarh news

लॉकडाउन 5.0 में प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की तैयारी कर ली गई थी. लेकिन मुख्यमंत्री ने 7 जून को संतों के साथ हुई वीडियो कॉनफ्रेंसिंग में धार्मिक स्थलों को इस माह के अंत तक नहीं खोलने का निर्णय लिया. जिसके बाद चितौड़ दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर के साथ चित्तौड़गढ़ के सभी धार्मक स्थलों को खोलने के लिए की गई तैयारियां धरी की धरी रह गई.

कालिका माता मंदिर, धार्मिक स्थलों, orders to open doors of temples, chittorgarh news
धार्मिक स्थलों को खोलने की तैयारी
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 11:44 PM IST

चितौड़गढ़. देश भर में कोरोना संक्रमण के चलते 22 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान किया गया था. इसी संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने धार्मिक स्थलों को भी बंद करने का निर्णय लिया था. उसके बाद केंद्र सरकार की ओर से अलग-अलग चरणों में लॉकडाउन रियायतें देने के निर्णय लिए गए. इसमें धार्मिक स्थलों को भी खोलने का निर्णय लिया गया था. इस सूचना पर जिले में भी विभिन्न धार्मिक स्थलों पर साफ सफाई का काम शुरू कर दिया गया था. लेकिन राज्य सरकार की ओर से दिए गए एक निर्णय के बाद यह तैयारियां धरी की धरी रह गई. ऐसे में चितौड़ दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में भी सन्नाटा पसरा हुआ है.

कालिका माता मंदिर, धार्मिक स्थलों, orders to open doors of temples, chittorgarh news
की गई थी धार्मिक स्थलों को खोलने की तैयारी

जानकारी के अनुसार देश भर में लॉकडाउन 5 में धार्मिक स्थलों को भी खोलने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया था. इसकी सूचना मिलने के बाद जिला मुख्यालय पर विश्व विख्यात चितौड़ दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर सहित जिले के अन्य मंदिरों में तैयारियां शुरू कर दी थी. करीब ढाई माह बाद मंदिर खुलने की आस जगी थी. ऐसे में चितौड़ दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में साफ सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया था.

ये पढ़ें: उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल ने मनाया अंरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस

सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग और आने वाले दर्शनार्थियों को सैनिटाइज करने के लिए भी विशेष इंतजाम कर दिए. इतना ही नहीं मंदिर में कोई घंटी नहीं बजाए इसके लिए भी तैयारी करते हुए मंदिर में घण्टी पर कपड़ा बांध दिया था. लेकिन गत 7 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और संतों के बीच वीडियो कॉनफ्रेंसिंग हुई थी. इसमें धार्मिक स्थलों को खोलने का फैसला मुख्यमंत्री पर छोड़ा गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने इस महीने के आखिरी तक धार्मिक स्थलों को बंद करने का निर्णय लिया गया था. इस निर्णय के बाद मंदिरों की ओर से की गई तैयारियां धरी रह गई.

कालिका माता मंदिर के महंत रामनारायण पूरी बताया कि, पहले मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन खोलने की तैयारी कर ली थी. बाद में वीसी में मुख्यमंत्री ने इस माह के अंत में मंदिर खोलने की बात कही है. सरकार के आदेशों की पालना की जा रही है.

ये पढ़ें: केंद्रीय मंत्री शेखावत के प्रयासों से संभव हुआ बांसवाड़ा की बेटी डिंपल का भारत आना, अहमदाबाद में होगा इलाज

वहीं इस फैसले के बाद मंदिर के पुजारियों के साथ मंदिर में दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों को भी काफी मायूसी हुई है. अब जबकि इस महीने का अंतिम सप्ताह तक धार्मिकस्थलों को बंद करने का निर्णय राज्य सरकार की ओर से लिया जा चुका है, तो एक बार फिर से मंदिर के पुजारियों और उसके साथ ही दर्शनार्थियों को भी इंतजार करना पड़ेगा. जब राज्य सरकार इन धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लेती है. इधर, चितौड़ दुर्ग पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है. मंदिर के आस-पास तो क्या दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा है.

चितौड़गढ़. देश भर में कोरोना संक्रमण के चलते 22 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान किया गया था. इसी संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने धार्मिक स्थलों को भी बंद करने का निर्णय लिया था. उसके बाद केंद्र सरकार की ओर से अलग-अलग चरणों में लॉकडाउन रियायतें देने के निर्णय लिए गए. इसमें धार्मिक स्थलों को भी खोलने का निर्णय लिया गया था. इस सूचना पर जिले में भी विभिन्न धार्मिक स्थलों पर साफ सफाई का काम शुरू कर दिया गया था. लेकिन राज्य सरकार की ओर से दिए गए एक निर्णय के बाद यह तैयारियां धरी की धरी रह गई. ऐसे में चितौड़ दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में भी सन्नाटा पसरा हुआ है.

कालिका माता मंदिर, धार्मिक स्थलों, orders to open doors of temples, chittorgarh news
की गई थी धार्मिक स्थलों को खोलने की तैयारी

जानकारी के अनुसार देश भर में लॉकडाउन 5 में धार्मिक स्थलों को भी खोलने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया था. इसकी सूचना मिलने के बाद जिला मुख्यालय पर विश्व विख्यात चितौड़ दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर सहित जिले के अन्य मंदिरों में तैयारियां शुरू कर दी थी. करीब ढाई माह बाद मंदिर खुलने की आस जगी थी. ऐसे में चितौड़ दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में साफ सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया था.

ये पढ़ें: उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल ने मनाया अंरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस

सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग और आने वाले दर्शनार्थियों को सैनिटाइज करने के लिए भी विशेष इंतजाम कर दिए. इतना ही नहीं मंदिर में कोई घंटी नहीं बजाए इसके लिए भी तैयारी करते हुए मंदिर में घण्टी पर कपड़ा बांध दिया था. लेकिन गत 7 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और संतों के बीच वीडियो कॉनफ्रेंसिंग हुई थी. इसमें धार्मिक स्थलों को खोलने का फैसला मुख्यमंत्री पर छोड़ा गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने इस महीने के आखिरी तक धार्मिक स्थलों को बंद करने का निर्णय लिया गया था. इस निर्णय के बाद मंदिरों की ओर से की गई तैयारियां धरी रह गई.

कालिका माता मंदिर के महंत रामनारायण पूरी बताया कि, पहले मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन खोलने की तैयारी कर ली थी. बाद में वीसी में मुख्यमंत्री ने इस माह के अंत में मंदिर खोलने की बात कही है. सरकार के आदेशों की पालना की जा रही है.

ये पढ़ें: केंद्रीय मंत्री शेखावत के प्रयासों से संभव हुआ बांसवाड़ा की बेटी डिंपल का भारत आना, अहमदाबाद में होगा इलाज

वहीं इस फैसले के बाद मंदिर के पुजारियों के साथ मंदिर में दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों को भी काफी मायूसी हुई है. अब जबकि इस महीने का अंतिम सप्ताह तक धार्मिकस्थलों को बंद करने का निर्णय राज्य सरकार की ओर से लिया जा चुका है, तो एक बार फिर से मंदिर के पुजारियों और उसके साथ ही दर्शनार्थियों को भी इंतजार करना पड़ेगा. जब राज्य सरकार इन धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लेती है. इधर, चितौड़ दुर्ग पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है. मंदिर के आस-पास तो क्या दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.