चित्तौड़गढ़. शहर के सदर थाना क्षेत्र में आने वाले फोरलेन पर चित्तौड़गढ़ जिला स्पेशल टीम और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से एक ढाबे पर दबिश दी. इस कार्रवाई में दो टैंकर में भरा 60 हजार लीटर के अलावा टैंकरों से निकाला हुआ करीब 700 लीटर स्प्रिट केमिकल और उपकरण बरामद किए गए हैं. इसके अलावा मौके से चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में सदर थाने पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच जारी है.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में होटल और ढाबों पर अवैध तरीके से स्प्रिट, केमिकल और पेट्रोलियम पदार्थ वाहन के चालकों से मिली भगत कर चोरी छुपे निकालते हैं. उक्त माफियाओं को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए एएसपी हिम्मतसिंह देवल के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में भंडारिया चौराहे के पास कोटा-उदयपुर हाईवे पर सांवलिया ढाबे पर पहुंचे.
यहां पर होटल के पीछे जाकर जांच की तो वहां पर दो टैंकरों से नली लगा कर पिकअप में रखे प्लास्टिक के ड्रमों में स्प्रीट कैमिकल ( ENA-एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल ) निकाला जा रहा था. यहां पर कार्य करने वाले लोग पुलिस जाप्ता को देख कर भागने लगे. जिन्हें घेरा देकर चार जनों को पकड़ा. वहीं दो जने अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए.
इस पर उक्त ड्रम को चैक किया गया तो चार प्लास्टिक के ड्रमों में 790 लीटर स्प्रिट केमिकल ऊक्त दो टैंकरों से निकाला हुआ मिला. इसमें एक ड्रम और दो प्लास्टिक की कैन खाली मिले और बिल बिल्टी के अनुसार दोनो टैंकरो में 30 -30 हजार लीटर कुल 60 हजार लीटर के लगभग स्प्रीट भरा होना पाया गया. इस पर मौके पर मिले ऊक्त स्प्रीट भरे दोनो टैंकर , पिकअप,790 लीटर स्प्रीट भरे तीन ड्रम, स्प्रिट चोरी करने के उपकरण जब्त किए. मौके से टैंकर चालक ने विजय कुमार पुत्र जगदीश प्रजापति निवासी पुल रामपुरा, जिला भटिंडा पंजाब, सरबजीतसिंह, जिला गुरदासपुर पंजाब, पिकअप चालक शंकरलाल और होटल मालिक राधेश्याम को डिटेन किया.
पढ़ें: बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे अजमेर, नौकरी नहीं तो वोट नहीं अभियान की घोषणा
उक्त टैंकरों के चालकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने ऊक्त स्प्रीट कैमिकल (ENA-एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल) कपुरतला पंजाब से भर कर तमिलनाडु में शराब फैक्ट्री ले जाना बताया. उक्त टैंकर चालक ने पूछताछ पर बताया कि उनकी मुलाकात पूर्व परिचित नरेंद्र कीर के साथी डबोक के आस-पास रहने वाले एक स्विफ्ट कार वाले से हुई. उसने टैंकरों से स्प्रिट चोरी कर बेचने पर एक ड्रम स्प्रिट के 18 से 20 हजार रुपए में देना बताया. वहीं, होटल मालिक राधेश्याम वैष्णव ने पूछताछ में बताया कि टैंकर ड्राइवर से मिली भगत कर सस्ते दामों 18 से 20 हजार रुपए में टैंकरों से चोरी छुपे निकाल कर एक ड्रम 60 से 65 हजार में अवैध शराब बनाने वालों को बेचा जाता है.
बता दें कि टैंकर से निकाले स्प्रिट के स्थान पर आरओ का शुद्ध पानी मिला कर वजन को पूरा कर देते है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर दोनो टैंकर चालक, पिकअप चालक और होटल मालिक को गिरफ्तार किया. इनके विरुद्ध थाना सदर चित्तौरगढ़ पर धारा 379, 411 आईपीसी और धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.