ETV Bharat / state

जांच के बहाने छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोपी ASI लाइन हाजिर, पेड़ से बांधकर हुई थी पिटाई - rajasthan news

दुष्कर्म के एक मामले में खाकी की छवि धूमिल होते देखकर आखिरकार जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव हरकत में आ गए. एक आदेश जारी कर आरोपी घोसुंडा चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया. एसपी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. ऐसे में किसी भी प्रकार से अनुसंधान को प्रभावित नहीं किया जा सके, इसके लिए एएसआई के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.

molestation case in chittorgarh
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 7:41 AM IST

Updated : Mar 24, 2021, 11:34 AM IST

चित्तौड़गढ़. एसपी दीपक भार्गव ने दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी एएसआई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया है. इस मामले में पीड़िता की ओर से एएसआई श्यामलाल के खिलाफ ज्यादती किए जाने का आरोप लगाते हुए चंदेरिया पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई. वहीं, आरोपी एएसआई ने भी राजकार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है.

आरोपी एएसआई के खिलाफ कार्रवाई...

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भार्गव भी सोमवार को को चंदेरिया पुलिस थाने पहुंचे और थाना प्रभारी, पुलिस उपाधीक्षक से प्रकरण और जांच के संबंध में आवश्यक जानकारी ली. यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एएसआई किसी भी प्रकार से प्रकरण की जांच को बाधित नहीं कर सके, इसके लिए उसे चौकी से हटाते हुए लाइन हाजिर कर दिया है. आगे जांच में जो भी तथ्य आएंगे और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

पढ़ें : झुंझुनू में ढाई साल की मासूम के साथ मां के मामा ने किया दुष्कर्म

आपको बता दें कि पीड़िता के पति के खिलाफ उसी के जेठ ने भैंस का बछड़ा चोरी किए जाने की रिपोर्ट घोसुंडा पुलिस चौकी में दर्ज कराई थी. मामले की जांच के लिए एएसआई श्यामलाल सुखवाल पिछले तीन दिन से आरोपी के घर आ रहा था और शनिवार को फरियादी ने ही पीड़िता के साथ ज्यादती करते एएसआई श्यामलाल को रंगे हाथों दबोच लिया. इतना ही नहीं, ग्रामीणों के सहयोग से उसे बंधक भी बना लिया.

पढ़ें : खाकी फिर शर्मसार: बछड़ी चोरी की जांच करने गए ASI पर दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाया

क्या है मामला...

आरोप है कि एएसआई ने जांच के नाम पर एक महिला की इज्जत से खिलवाड़ करने की कोशिश की. यह पूरी करतूत ग्रामीणों के सामने आ गई और आक्रोशित ग्रामीणों ने जांच अधिकारी एएसआई को पेड़ से बांधकर पीटा और उसका वीडियो भी बना लिया.

चित्तौड़गढ़. एसपी दीपक भार्गव ने दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी एएसआई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया है. इस मामले में पीड़िता की ओर से एएसआई श्यामलाल के खिलाफ ज्यादती किए जाने का आरोप लगाते हुए चंदेरिया पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई. वहीं, आरोपी एएसआई ने भी राजकार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है.

आरोपी एएसआई के खिलाफ कार्रवाई...

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भार्गव भी सोमवार को को चंदेरिया पुलिस थाने पहुंचे और थाना प्रभारी, पुलिस उपाधीक्षक से प्रकरण और जांच के संबंध में आवश्यक जानकारी ली. यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एएसआई किसी भी प्रकार से प्रकरण की जांच को बाधित नहीं कर सके, इसके लिए उसे चौकी से हटाते हुए लाइन हाजिर कर दिया है. आगे जांच में जो भी तथ्य आएंगे और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

पढ़ें : झुंझुनू में ढाई साल की मासूम के साथ मां के मामा ने किया दुष्कर्म

आपको बता दें कि पीड़िता के पति के खिलाफ उसी के जेठ ने भैंस का बछड़ा चोरी किए जाने की रिपोर्ट घोसुंडा पुलिस चौकी में दर्ज कराई थी. मामले की जांच के लिए एएसआई श्यामलाल सुखवाल पिछले तीन दिन से आरोपी के घर आ रहा था और शनिवार को फरियादी ने ही पीड़िता के साथ ज्यादती करते एएसआई श्यामलाल को रंगे हाथों दबोच लिया. इतना ही नहीं, ग्रामीणों के सहयोग से उसे बंधक भी बना लिया.

पढ़ें : खाकी फिर शर्मसार: बछड़ी चोरी की जांच करने गए ASI पर दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाया

क्या है मामला...

आरोप है कि एएसआई ने जांच के नाम पर एक महिला की इज्जत से खिलवाड़ करने की कोशिश की. यह पूरी करतूत ग्रामीणों के सामने आ गई और आक्रोशित ग्रामीणों ने जांच अधिकारी एएसआई को पेड़ से बांधकर पीटा और उसका वीडियो भी बना लिया.

Last Updated : Mar 24, 2021, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.