चित्तौड़गढ़. जिले के साडास थाना क्षेत्र में गुरुवार को खेत पर किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घण्टे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए मृतक के पुत्र को गिरफ्तार किया है. पुत्र ने पहले पिता को शराब पिलाई और बाद में रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर (Son kills father in Chittorgarh) दी. पुलिस ने हत्या के आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
झाड़ियों में मिली थी लाश : चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि साडास निवासी रणवीरसिंह की लाश गुरुवार को उसके ही खेत पर झाड़ियों में पड़ी मिली थी. पत्नी की रिपोर्ट पर गुरुवार शाम पुलिस ने साडास थाने पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. थानाधिकारी रविन्द्र सेन ने मामले की जांच शुरू करते हुए अज्ञात आरोपितों की तलाश शुरू की.
यह भी पढ़ें- खेत गए किसान की रस्सी से गला घोंट कर हत्या, झाड़ियों में फेंका
अनुसंधान के दौरान थानाधिकारी को मृतक रणवीरसिंह के बड़े पुत्र युवराजसिंह की गतिविधियां संदिग्ध लगी. इस पर युवराजसिंह की तलाश कर डिटेन किया गया. इसके बाद मनोवैज्ञानिक तरीके से गहनता से पूछताछ की गई. पुलिस की पूछताछ में युवराजसिंह ने अपने पिता की हत्या करना स्वीकार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी पुत्र ने कबूला कि पिता के रोजाना शराब पीकर लडाई-झगड़ा करने से परेशान होकर हत्या की है. पुछताछ के बाद आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यूं दिया वारदात को अंजाम : पुलिस अधीक्षक ने बताया आरोपित पुत्र से पुलिस ने पूछताछ की गई, जिसमें सामने आया कि 2 मार्च की शाम के समय 7-8 बजे वह खेत पर गया. यहां पर आरोपित ने स्वंय के पिता को बीड़े की जमीन में ले जाकर शराब पिलाई. शराब के नशे में धुत कर बबुल के पेड़ की आड में रस्सी से पिता रणवीरसिंह की गला घोंट कर हत्या कर दी.