चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से सर्पदंश की घटना सामने आई है. जहां पुत्री के दम तोड़ने के 10 मिनट बाद पिता के भी दम तोड़ दिया. घटना डोराई गांव की है. 40 वर्षीय शंकर लाल धाकड़ बुधवार शाम अपनी पुत्री 6 वर्षीय खुशी को लेकर खेत पर गए थे. वे पुत्री खुशी को मेड़ पर छोड़कर घास काटने लग गए. इसके कुछ समय बाद ही अचानक खुशी चिल्लाई और कहा कि उसे किसी जहरीले जीव ने काट लिया.
यह सुनकर शंकरलाल दौड़ पड़े और उसके पास पहुंचे तो घास में छुपे हुए सांप ने उन्हें भी काट लिया. जिसके बाद दोनों ही पिता-पुत्री की हालत (Daughter and Father Died in Chittorgarh) बिगड़ने लगी. किसी तरह शंकरलाल अपनी पुत्री को लेकर घर पहुंचे और परिजनों को सांप के काटने की जानकारी दी. जिसके बाद भाई शिवलाल सहित परिवार के लोग तत्काल उन्हें बेगूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए.
पढ़ें : Snake Bite in Bundi: घर में सो रहे भाई-बहन को सांप ने काटा, दोनों की मौत
शंकरलाल के भाई शिव लाल ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर थी. ऐसे में बुधवार देर रात चिकित्सकों ने उन्हें चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. यहां गुरुवार सुबह में उपचार के दौरान खुशी ने दम तोड़ दिया. इसके 10 मिनट बाद ही पिता शंकरलाल की भी मौत हो गई. सूचना पर परिजन चित्तौड़गढ़ पहुंचे, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सौंप दिया.