कपासन (चित्तौड़गढ़). महर्षि च्यवन ऋषि जयंती और बसंत पंचमी के अवसर पर मंगलवार को बारेगामा ब्राह्मण समाज ने गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली. तीन दिवसीय महोत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को महर्षि च्यवन ऋषि सुकन्या माता मंदिर से साथ शोभा यात्रा शुरू हुई. शोभायात्रा में ठाकुर जी बेवाण में विराजित थे.
पढ़ें- 1648 मेधावी छात्राओं का होगा सम्मान, खाते में पहुंचेगी 68 लाख की राशि
शोभायात्रा शिवजी चौक, बस स्टैंड, श्रीराम मार्केट, पांचबत्ती चौराहा, पुराना बस स्टैंड, गौतम चौक से होती हुई च्यवन ऋषि आश्रम पहुंच कर सम्पन्न हुई. बस स्टैंड पर नगरपालिका अध्यक्ष मंजूदेवी सोनी, उपाध्यक्ष सैय्यद ऐजाज सहित पार्षदों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा का स्वागत कर ठाकुरजी की आरती की. महोत्सव में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया गया और समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.
चित्तौड़गढ़ में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, ये की मांग
जिले की ओछ्ड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र के लालजी का खेड़ा गांव के लोगों ने सोमवार को कलक्ट्रेट चौराहे पर विरोध-प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व ग्राम पंचायत के कार्यकाल में इस चरनोट जमीन पर पट्टे जारी कर दिए, जबकि वे यहां 50 साल से भी अधिक समय रहते हैं. ग्रामीणों ने एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें चरनोट जमीन पर जारी किए पट्टों की जांच करवा कर उन्हें निरस्त करवाने की मांग की है.