चित्तौड़गढ़. जिले में बेगूं विधायक राजेंद्रसिंह बिधूड़ी के भैंसरोडगढ़ थानाधिकारी को गाली दिए जाने के मामले में एक नया मोड़ आया है. थानाधिकारी संजय गुर्जर ने रावतभाटा कोर्ट में जाकर इस्तगासा पेश किया है. वहीं दूसरी तरफ बिधूड़ी समर्थकों ने भी एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है. इसमें उन्होंने थानाधिकारी पर विधायक की आवाज एडिट कर ऑडियो वायरल करने का आरोप लगाया है. यही आरोप बिधूड़ी ने भी लगाए हैं, जिसका जवाब देते हुए एसएचओ ने एफएसएल जांच कराने की चुनौती (SHO challenged to Begun MLA Rajendra singh bidhudi) दी है.
जानकारी के अनुसार चार दिन पूर्व बेगूं विधायक के भैंसरोड़गढ़ थानाधिकारी को गाली देने का ऑडियो वायरल हुआ था. इसके बाद एसएचओ ने लाइन में आमद करवा दी थी. इस मामले में थानाधिकारी गुर्जर ने शनिवार को रावतभाटा कोर्ट में जाकर इस्तगासा पेश किया है. इसमें उन्होंने इस मामले की जांच करने का निवेदन किया. बिधूड़ी के खिलाफ डायरेक्ट मामला दर्ज ना किए जाने पर थानधिकारी ने कोर्ट का सहारा लिया.
पढ़ें. राजस्थान विधानसभा के अंदर-बाहर गूंजा कांग्रेस विधायक बिधूड़ी वायरल ऑडियो मामला
इधर, संजय गुर्जर ने विधायक पर परिवार और बच्चों पर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है. इस्तगासा पेश करने के बाद थानाधिकारी संजय गुर्जर से यह पूछा गया कि विधायक बिधूड़ी ने उनकी आवाज को मॉडिफाइड करने का आरोप लगाया है. इस पर संजय गुर्जर ने कहा कि मैं शपथ लेकर कह सकता हूं कि यह आवाज विधायक बिधूड़ी की ही है. अगर यह आवाज विधायक की नहीं हुई तो मैं रिजाइन कर दूंगा.
क्या था प्रकरण
संजय गुर्जर ने बताया कि वह अपना राज कार्य कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने फोन कर संजय वाधवा को तत्काल गिरफ्तार करने की बात कही. जब उन्होंने निवेदन किया और कहा कि जो लीगल कार्रवाई होगी वह की जाएगी तो विधायक ने नई धाराएं जोड़कर और संजय वाधवा को गिरफ्तार करने की बात कही. इस पर मैंने कहा कि जांच चल रही है, मैं गिरफ्तार नहीं कर पाऊंगा तो उन्होंने अपना आपा खो दिया और मुझे भद्दी गालियां देना शुरु कर दिया.
बनाया जा रहा दबाव
मेरे परिवार और बच्चों पर दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन डरूंगा नहीं. उन्होंने कहा कि मुझे अपने न्यायपालिका और सीनियर्स पर पूरा भरोसा है कि मुझे न्याय मिलेगा. अन्याय मैं नहीं सह सकता. थानाधिकारी संजय गुर्जर ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक राजेंद्रसिंह बिधूड़ी मेरे पर दबाव बनाने के लिए रिश्तेदारों, मेरे परिवार और बच्चों पर भी दबाव बना रहे हैं. माहौल इस तरह से बना रहे हैं कि मैं डर जाऊं, लेकिन मैं भागने वाला नहीं हूं. विधायक बिधूड़ी को कहना चाहता हूं कि पुलिस की ट्रेनिंग की है, डर के भागूंगा नहीं. हर संकट का सामना करूंगा.
आवाज की एफएसएल जांच कराने की चेतावनी
थानाधिकारी गुर्जर ने कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो अपनी आवाज की एफएसएल जांच करवा कर लें. अगर वह विधायक बिधूड़ी की आवाज नहीं हुई तो मैं रिजाइन कर दूंगा. मेवाड़ की भोली-भाली जनता उनकी गालियां सुन रही है लेकिन मैं अपने अपमान का बदला जरूर लूंगा.
बिधूड़ी के समर्थन में भी ज्ञापन
विधायक बिधूड़ी के समर्थक भी एसडीएम मुकेश कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपने गए और जमकर नारेबाजी की. समर्थकों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्ट अधिकारी ने विधायक को फंसाने की कोशिश की है. आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. आवाज को भी एडिट कर वायरल किया गया.