ETV Bharat / state

दुनिया में नहीं, लेकिन काम जिंदा है! पढ़ें शिवेंद्र तिवारी की कहानी - Chittaurgarh Latest news

चित्तौड़गढ़ में शिवेंद्र तिवारी की तरफ से शुरू किया गया डेयरी का बिजनेस आज नई ऊंचाई को छू रहा है. अब वह इस दुनिया में तो नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा शुरू किया गया काम आज भी जिंदा है.

Shivendra Tiwari dairy business
Shivendra Tiwari dairy business
author img

By

Published : May 23, 2023, 9:12 AM IST

Updated : May 23, 2023, 9:18 AM IST

जानें शिवेंद्र तिवारी की कहानी

चित्तौड़गढ़. डेयरी का बिजनेस आज के वक्त में सदाबहार माना जाता है. चाहे कितनी भी क्राइसिस क्यों न हो, लेकिन दूध की मांग कभी कम नहीं रहती है. ये ऐसा बिजनेस है कि इनवेस्ट करने के पहले दिन से ही पैसा कमाना शुरू कर सकते है. पशुपालन आय का सबसे बढ़िया स्रोत बनता जा रहा है! कुछ इसी तरह बिजनेस करके उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चित्तौड़गढ़ आए शिवेंद्र तिवारी ने नाम और पैसा दोनों कमाया. हालांकि अब वह हमारे बीच नहीं हैं. चलिए जानते हैं शिवेंद्र तिवारी का सफर कैसा था और अब उनका डेयरी बिजनेस कैसा चल रहा है. कौन चला रहा है सबकुछ.

जय विश्वनाथ मिश्रा बताते हैं कि शिवेंद्र तिवारी का बिजनेस के लिहाज से डेयरी फार्म खोलने का कोई मकसद नहीं था, गौपालन केवल उनका शौक था. लेकिन यही शौक उन्हें चित्तौड़गढ़ के एक बड़े दूध व्यापारी की पहचान दे गया. हालांकि शिवेंद्र तिवारी अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके द्वारा 10 साल पहले शुरू की गई डेयरी न केवल युवाओं के लिए एक रोल मॉडल बन गई बल्कि परिवार के लिए एक बड़ा सहारा साबित हो रही है जिसका प्रतिवर्ष टर्नओवर करोड़ रुपए तक पहुंच गया.

कोयला सप्लाई का था कारोबार : शिवेंद्र तिवारी वर्ष 2000 में चित्तौड़गढ़ आए थे. मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले तिवारी का पुठोली स्थित हिंदुस्तान जिंक में कोयले सप्लाई का कारोबार था. जब कारोबार अच्छा चल निकला तो उन्होंने चित्तौड़गढ़ में ही रहने का मानस बना लिया और कपासन राजमार्ग पर सिंहपुर टोल नाके के पास 25 बीघा जमीन खरीद ली. उस समय उनका खेती करने का ही मकसद था. चूंकि अच्छा खासा पानी था, ऐसे में खेती-बाड़ी के साथ वर्ष 2013 में बेंगलुरु से 10 एचएफ गाय मंगवाई ताकि फार्म हाउस का खर्चा निकल जाए और कुछ इनकम भी हो जाए.

घास कटिंग से दूध निकालने तक मशीन : सबसे पहले वे बेंगलुरु गए और वहां बड़े-बड़े डेयरी फार्म देखा. गाय को किस प्रकार रखा जाता है? पालन पोषण किया जाता है और उनके लिए क्या-क्या फैसिलिटी होना चाहिए? यह सब बारीकी से देखने के बाद 10 गायों का आर्डर किया और चित्तौड़गढ़ अपने फार्म हाउस को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस प्रोजेक्ट बनाकर फैसिलिटी जुटाई. शुरू में 10 में से 5 गाय दूध दे रही थी. हर एक गाय से दोनों समय का 35 से 40 लीटर दूध हो रहा था. ऐसे में धीरे-धीरे इन गायों के बछड़ों को तैयार करने के साथ और भी गाय मंगवाते रहे. साथ ही घास कटिंग से लेकर दूध निकालने तक मशीनों का इस्तेमाल किया गया. डेयरी को लगातार विस्तार देने के साथ-साथ अत्याधुनिक बनाने में जुटे रहे. नतीजतन, महज 10 साल में गायों की संख्या सवा सौ तक पहुंच गई.

वाराणसी से लाए मजदूर : डेयरी संचालक ने बताया कि जैसे-जैसे डेयरी का काम बढ़ता गया, कामकाज के लिए मजदूरों की जरूरत बढ़ती गई. ऐसे में तिवारी ने वाराणसी से ही 12 मजदूर मंगाए. फार्म हाउस पर ही उनके खाने-पीने और आवास की व्यवस्था से की डेयरी फार्म को सिक्योरिटी मिल गई वही व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त होती गई.

खुद का निकाला प्रोडक्ट : मार्केट में एचएफ या हाइब्रिड नस्ल गायों के दूध की कीमत 25 से 30 रुपए प्रति किलो थी, ऐसे में शिवेंद्र ने अपना ही प्रोडक्ट बनाया. बोतल पैकिंग की मशीन ले आए. इस दूध को करीब 25 किलोमीटर दूर चित्तौड़गढ़ शहर तक पहुंचाया जिसकी कीमत भी 50 रुपए प्रति किलो तक मिल गई. पूरी तरह से हाइजेनिक डेयरी के चलते लोगों ने भी हाथों हाथ लिया.

पढ़ें : कान्हा के भजनों की दीवानी है इस गौशाला की गायें, पशुपालक ने बताई पूरी कहानी

टर्नओवर करोड़ पार : डेयरी संचालक जय विश्वनाथ मिश्रा ने बताया कि शिवेंद्र तिवारी वर्ष 2020 में कोरोना के शिकार हो गए. परिवार में पत्नी के अलावा बच्चे छोटे थे, ऐसे में डेयरी को संभालना मुश्किल हो गया. बहन की मदद के लिए भाई जय विश्वनाथ चित्तौड़गढ़ पहुंचे और डेयरी के कारोबार को संभाल लिया. जय विश्वनाथ के अनुसार हमने गायों की देखरेख के लिए डॉक्टर लगा रखा है जोकि समय-समय पर वैक्सीनेशन सहित छोटी-मोटी बीमारियों पर नजर रखते हैं. बहनोई शिवेंद्र तिवारी द्वारा शुरू की गई डेयरी से प्रारंभ में 200 लीटर दूध मार्केट में सप्लाई किया जाता था जो कि अब 700 लीटर क्रॉस कर गया है. इसे अपना प्रोडक्ट बनाकर मार्केट में सप्लाई किया जाता है. आज हमारी डेयरी का प्रतिवर्ष टर्नओवर करोड़ रुपए पार हो चुका है. यदि मन लगाकर मेहनत की जाए तो डेयरी एक अच्छा कारोबार बन सकता है.

जानें शिवेंद्र तिवारी की कहानी

चित्तौड़गढ़. डेयरी का बिजनेस आज के वक्त में सदाबहार माना जाता है. चाहे कितनी भी क्राइसिस क्यों न हो, लेकिन दूध की मांग कभी कम नहीं रहती है. ये ऐसा बिजनेस है कि इनवेस्ट करने के पहले दिन से ही पैसा कमाना शुरू कर सकते है. पशुपालन आय का सबसे बढ़िया स्रोत बनता जा रहा है! कुछ इसी तरह बिजनेस करके उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चित्तौड़गढ़ आए शिवेंद्र तिवारी ने नाम और पैसा दोनों कमाया. हालांकि अब वह हमारे बीच नहीं हैं. चलिए जानते हैं शिवेंद्र तिवारी का सफर कैसा था और अब उनका डेयरी बिजनेस कैसा चल रहा है. कौन चला रहा है सबकुछ.

जय विश्वनाथ मिश्रा बताते हैं कि शिवेंद्र तिवारी का बिजनेस के लिहाज से डेयरी फार्म खोलने का कोई मकसद नहीं था, गौपालन केवल उनका शौक था. लेकिन यही शौक उन्हें चित्तौड़गढ़ के एक बड़े दूध व्यापारी की पहचान दे गया. हालांकि शिवेंद्र तिवारी अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके द्वारा 10 साल पहले शुरू की गई डेयरी न केवल युवाओं के लिए एक रोल मॉडल बन गई बल्कि परिवार के लिए एक बड़ा सहारा साबित हो रही है जिसका प्रतिवर्ष टर्नओवर करोड़ रुपए तक पहुंच गया.

कोयला सप्लाई का था कारोबार : शिवेंद्र तिवारी वर्ष 2000 में चित्तौड़गढ़ आए थे. मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले तिवारी का पुठोली स्थित हिंदुस्तान जिंक में कोयले सप्लाई का कारोबार था. जब कारोबार अच्छा चल निकला तो उन्होंने चित्तौड़गढ़ में ही रहने का मानस बना लिया और कपासन राजमार्ग पर सिंहपुर टोल नाके के पास 25 बीघा जमीन खरीद ली. उस समय उनका खेती करने का ही मकसद था. चूंकि अच्छा खासा पानी था, ऐसे में खेती-बाड़ी के साथ वर्ष 2013 में बेंगलुरु से 10 एचएफ गाय मंगवाई ताकि फार्म हाउस का खर्चा निकल जाए और कुछ इनकम भी हो जाए.

घास कटिंग से दूध निकालने तक मशीन : सबसे पहले वे बेंगलुरु गए और वहां बड़े-बड़े डेयरी फार्म देखा. गाय को किस प्रकार रखा जाता है? पालन पोषण किया जाता है और उनके लिए क्या-क्या फैसिलिटी होना चाहिए? यह सब बारीकी से देखने के बाद 10 गायों का आर्डर किया और चित्तौड़गढ़ अपने फार्म हाउस को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस प्रोजेक्ट बनाकर फैसिलिटी जुटाई. शुरू में 10 में से 5 गाय दूध दे रही थी. हर एक गाय से दोनों समय का 35 से 40 लीटर दूध हो रहा था. ऐसे में धीरे-धीरे इन गायों के बछड़ों को तैयार करने के साथ और भी गाय मंगवाते रहे. साथ ही घास कटिंग से लेकर दूध निकालने तक मशीनों का इस्तेमाल किया गया. डेयरी को लगातार विस्तार देने के साथ-साथ अत्याधुनिक बनाने में जुटे रहे. नतीजतन, महज 10 साल में गायों की संख्या सवा सौ तक पहुंच गई.

वाराणसी से लाए मजदूर : डेयरी संचालक ने बताया कि जैसे-जैसे डेयरी का काम बढ़ता गया, कामकाज के लिए मजदूरों की जरूरत बढ़ती गई. ऐसे में तिवारी ने वाराणसी से ही 12 मजदूर मंगाए. फार्म हाउस पर ही उनके खाने-पीने और आवास की व्यवस्था से की डेयरी फार्म को सिक्योरिटी मिल गई वही व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त होती गई.

खुद का निकाला प्रोडक्ट : मार्केट में एचएफ या हाइब्रिड नस्ल गायों के दूध की कीमत 25 से 30 रुपए प्रति किलो थी, ऐसे में शिवेंद्र ने अपना ही प्रोडक्ट बनाया. बोतल पैकिंग की मशीन ले आए. इस दूध को करीब 25 किलोमीटर दूर चित्तौड़गढ़ शहर तक पहुंचाया जिसकी कीमत भी 50 रुपए प्रति किलो तक मिल गई. पूरी तरह से हाइजेनिक डेयरी के चलते लोगों ने भी हाथों हाथ लिया.

पढ़ें : कान्हा के भजनों की दीवानी है इस गौशाला की गायें, पशुपालक ने बताई पूरी कहानी

टर्नओवर करोड़ पार : डेयरी संचालक जय विश्वनाथ मिश्रा ने बताया कि शिवेंद्र तिवारी वर्ष 2020 में कोरोना के शिकार हो गए. परिवार में पत्नी के अलावा बच्चे छोटे थे, ऐसे में डेयरी को संभालना मुश्किल हो गया. बहन की मदद के लिए भाई जय विश्वनाथ चित्तौड़गढ़ पहुंचे और डेयरी के कारोबार को संभाल लिया. जय विश्वनाथ के अनुसार हमने गायों की देखरेख के लिए डॉक्टर लगा रखा है जोकि समय-समय पर वैक्सीनेशन सहित छोटी-मोटी बीमारियों पर नजर रखते हैं. बहनोई शिवेंद्र तिवारी द्वारा शुरू की गई डेयरी से प्रारंभ में 200 लीटर दूध मार्केट में सप्लाई किया जाता था जो कि अब 700 लीटर क्रॉस कर गया है. इसे अपना प्रोडक्ट बनाकर मार्केट में सप्लाई किया जाता है. आज हमारी डेयरी का प्रतिवर्ष टर्नओवर करोड़ रुपए पार हो चुका है. यदि मन लगाकर मेहनत की जाए तो डेयरी एक अच्छा कारोबार बन सकता है.

Last Updated : May 23, 2023, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.