ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में दो लाख लोगों की स्क्रीनिंग, एक भी पॉजिटिव नहीं - coronavirus updates

चितौड़गढ़ के पड़ोसी जिले भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. भीलवाड़ा से चितौड़गढ़ प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों की आवाजाही होती है. ऐसे में जिले में भी एहतियातन बरते जा रहे हैं. भीलवाड़ा जिले से चित्तौड़गढ़ में आने वाले तीनों सड़क मार्गों को सीज करते हुए जिले में प्रवेश करने वाले लोगों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है.

chittorgarh news, coronavirus updates, rajasthan news, चितौड़गढ़ में कोरोना वायरस, चितौड़गढ़ में कोरोना पॉजिटिव, कोरोनावायरस समाचार
दो लाख लोगों की स्क्रीनिंग
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 10:48 PM IST

चितौड़गढ़. कोरोना वायरस को लेकर फैल रही अफवाह और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चितौड़गढ़ जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने शुक्रवार शाम प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित किया. इसमें उन्होंने कहा कि जिले में अब तक दो लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. लेकिन अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव सामने नहीं आया है.

चित्तौड़गढ़ में दो लाख लोगों की स्क्रीनिंग

जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने कहा कि जिले में एक भी कोरोना का संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है. लेकिन संक्रमण नहीं हो पाए इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं. लेकिन यह तभी संभव है जब आमजन सरकार की एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन करें. साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले त्योहारों पर अतिरिक्त एहतियात बरते जाएं. अधिक आवश्यक कार्य होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकले.

पढ़ेंः CM गहलोत ने Tweet कर वसुंधरा और दुष्यंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

चेतनराम देवड़ा ने अपील की है कि इस संक्रमण से सजगता, सुरक्षा और स्वच्छता ही महत्वपूर्ण बचाव है. इसलिए इस पर पूरी तरह अमल किया जाए. आमजन को परेशानी ना हो इसके लिए भी पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं. जिले के संभावित संक्रमित लोगों के सैंपल भेजे गए है, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

जिला कलेक्टर ने कही कि जिले में विदेशी पर्यटकों के प्रवेश को रोक दिया गया है और इस संबंध में सभी होटल संचालकों को भी पाबंद किया गया है. बाहर से आने वाले लोगों के बारे में जिला प्रशासन को लोक तत्परता से सूचना दें ताकि उनकी स्क्रीनिंग की जा सके. साथ ही कहा कि होम आइसोलेशन में रखे गए लोगों को भी निर्देश कड़ाई पालना करने की हिदायत दी गई है. इनकी पालना नहीं होती है तो नियमानुसार विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ेंः केसरोली फोर्ट में ठहरें 5 विदेशियों की COVID-19 की जांच, एहतियात बरतने के निर्देश

साथ ही बताया कि जिले में सैनिटाइजर आदि की काला बाजारी के संदर्भ में भी शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. वहीं इनकी आपूर्ति के लिए औद्योगिक इकाइयों से भी सहयोग मांगा जा रहा है, जो स्वयं सहायता समूह मास्क सैनिटाइजर आदि का उत्पादन करते हैं. उनसे जिला प्रशासन सीधा संपर्क कर इन वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का प्रयास कर रहा है. वहीं प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल, उपखंड अधिकारी तेजस्वी राणा आदि मौजूद रहे.

चितौड़गढ़. कोरोना वायरस को लेकर फैल रही अफवाह और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चितौड़गढ़ जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने शुक्रवार शाम प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित किया. इसमें उन्होंने कहा कि जिले में अब तक दो लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. लेकिन अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव सामने नहीं आया है.

चित्तौड़गढ़ में दो लाख लोगों की स्क्रीनिंग

जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने कहा कि जिले में एक भी कोरोना का संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है. लेकिन संक्रमण नहीं हो पाए इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं. लेकिन यह तभी संभव है जब आमजन सरकार की एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन करें. साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले त्योहारों पर अतिरिक्त एहतियात बरते जाएं. अधिक आवश्यक कार्य होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकले.

पढ़ेंः CM गहलोत ने Tweet कर वसुंधरा और दुष्यंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

चेतनराम देवड़ा ने अपील की है कि इस संक्रमण से सजगता, सुरक्षा और स्वच्छता ही महत्वपूर्ण बचाव है. इसलिए इस पर पूरी तरह अमल किया जाए. आमजन को परेशानी ना हो इसके लिए भी पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं. जिले के संभावित संक्रमित लोगों के सैंपल भेजे गए है, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

जिला कलेक्टर ने कही कि जिले में विदेशी पर्यटकों के प्रवेश को रोक दिया गया है और इस संबंध में सभी होटल संचालकों को भी पाबंद किया गया है. बाहर से आने वाले लोगों के बारे में जिला प्रशासन को लोक तत्परता से सूचना दें ताकि उनकी स्क्रीनिंग की जा सके. साथ ही कहा कि होम आइसोलेशन में रखे गए लोगों को भी निर्देश कड़ाई पालना करने की हिदायत दी गई है. इनकी पालना नहीं होती है तो नियमानुसार विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ेंः केसरोली फोर्ट में ठहरें 5 विदेशियों की COVID-19 की जांच, एहतियात बरतने के निर्देश

साथ ही बताया कि जिले में सैनिटाइजर आदि की काला बाजारी के संदर्भ में भी शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. वहीं इनकी आपूर्ति के लिए औद्योगिक इकाइयों से भी सहयोग मांगा जा रहा है, जो स्वयं सहायता समूह मास्क सैनिटाइजर आदि का उत्पादन करते हैं. उनसे जिला प्रशासन सीधा संपर्क कर इन वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का प्रयास कर रहा है. वहीं प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल, उपखंड अधिकारी तेजस्वी राणा आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.