ETV Bharat / state

उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूल बस पलटी, 20 बच्चे घायल, प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी - road accident in Chittorgarh rajasthan

उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक प्राइवेट स्कूल की बस का टायर फटने के बाद पलट जाने की खबर सामने आई है. गनीमत रही की बच्चों को मामूली चोटें आई. जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूली बस पलटी
उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूली बस पलटी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2023, 10:50 AM IST

Updated : Sep 20, 2023, 11:17 AM IST

उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूली बस पलटी

चित्तौड़गढ़. उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भदेसर थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल की बस का टायर फटने के बाद पलट गई. अचानक हुई इस दुर्घटना से बस में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई. सभी बच्चों को हल्की-फुल्की चोटे आई, जिन्हें देर रात जिला चिकित्सालय ले जाया गया. वहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी. इसकी सूचना मिलते ही भदेसर पुलिस थाने से सहायक पुलिस उप निरीक्षक दशरथ सिंह अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उपनिरीक्षक ने बताया कि मिनी बस बडवल, बड़ी सादड़ी के एक निजी स्कूलों की है. जो बेगूं में बुधवार से होने जा रही अंडर 14 बच्चों की खो-खो प्रतियोगिता के लिए भाग लेने के लिए जा रही थी. बस में अंडर 14 छात्र और छात्राएं शामिल थी. दुर्घटना के वक्त बस में जो 24 बच्चे सवार थे.

मंगलवार देर रात घोसुंडा बांध इलाके में पंचदेवला के पास अचानक स्कूल बस का पिछला टायर फट गया. जिससे बस चालक बस पर से अपना नियंत्रण को बैठा. जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ते हुए पलट गई. इस हादसे से बस में सवार बच्चे घबरा गए और रोना धोना मच गया. उसी समय वहां से गुजर रहे लोगों के साथ आस पास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त बस से बच्चों को बाहर निकाला. उसके बाद स्थानीय लोग ही घायल बच्चों को चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित चिकित्सालय पहुंचाया.

पढ़ें Bus Accident in Sikar : यात्रियों से भरी बस ट्रेलर से जा भिड़ी, 40 लोग घायल, 18 की हालत नाजुक

सहायक पुलिस उप निरीक्षक ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. डॉ जगदीश चौधरी ने बताया कि करीब 20 बच्चों को अस्पताल लाया गया था. जिनमें से आधा दर्जन को हल्की चोटें आई थी. जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है. साथ ही कहा कि अचानक बस के पलटने से बच्चे घबरा गए थे.

पढ़ें Road Accident In Udaipur : दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस कांस्टेबल की मौत

उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूली बस पलटी

चित्तौड़गढ़. उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भदेसर थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल की बस का टायर फटने के बाद पलट गई. अचानक हुई इस दुर्घटना से बस में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई. सभी बच्चों को हल्की-फुल्की चोटे आई, जिन्हें देर रात जिला चिकित्सालय ले जाया गया. वहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी. इसकी सूचना मिलते ही भदेसर पुलिस थाने से सहायक पुलिस उप निरीक्षक दशरथ सिंह अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उपनिरीक्षक ने बताया कि मिनी बस बडवल, बड़ी सादड़ी के एक निजी स्कूलों की है. जो बेगूं में बुधवार से होने जा रही अंडर 14 बच्चों की खो-खो प्रतियोगिता के लिए भाग लेने के लिए जा रही थी. बस में अंडर 14 छात्र और छात्राएं शामिल थी. दुर्घटना के वक्त बस में जो 24 बच्चे सवार थे.

मंगलवार देर रात घोसुंडा बांध इलाके में पंचदेवला के पास अचानक स्कूल बस का पिछला टायर फट गया. जिससे बस चालक बस पर से अपना नियंत्रण को बैठा. जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ते हुए पलट गई. इस हादसे से बस में सवार बच्चे घबरा गए और रोना धोना मच गया. उसी समय वहां से गुजर रहे लोगों के साथ आस पास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त बस से बच्चों को बाहर निकाला. उसके बाद स्थानीय लोग ही घायल बच्चों को चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित चिकित्सालय पहुंचाया.

पढ़ें Bus Accident in Sikar : यात्रियों से भरी बस ट्रेलर से जा भिड़ी, 40 लोग घायल, 18 की हालत नाजुक

सहायक पुलिस उप निरीक्षक ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. डॉ जगदीश चौधरी ने बताया कि करीब 20 बच्चों को अस्पताल लाया गया था. जिनमें से आधा दर्जन को हल्की चोटें आई थी. जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है. साथ ही कहा कि अचानक बस के पलटने से बच्चे घबरा गए थे.

पढ़ें Road Accident In Udaipur : दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस कांस्टेबल की मौत

Last Updated : Sep 20, 2023, 11:17 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.