चित्तौड़गढ़. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया गुरुवार को अल्प प्रवास पर चित्तौड़गढ़ आए. सर्किट हाउस में सांसद सीपी जोशी और पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी पार्टी जिला अध्यक्ष गौतम, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या आदि ने स्वागत किया. यहां डॉक्टर पूनिया ने मीडिया कर्मियों से मुलाकात करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.
राज्यसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कांग्रेस की ओर से भाजपा पर लगाए जा रहे हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों को गलत ठहराते हुए डॉक्टर पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि यह परंपरा कांग्रेस (Poonia accuses Congress of horse trading) की है. गहलोत जब-जब मुख्यमंत्री बने निर्दलीय और बसपा सहित क्षेत्रीय पार्टियों के विधायकों को तोड़कर बने हैं. यहां तक कि इस बार निर्दलीयों के साथ पूरी बसपा को निगल गए. बसपा विधायकों को कांग्रेस में मर्ज करने का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.
उन्होंने आरोप लगाया कि वह खुद हॉर्स ट्रेडिंग करते हैं और भाजपा पर आरोप लगाते हैं. इसकी शुरुआत ही कांग्रेस ने की. राज्यसभा चुनाव को लेकर बाराबंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि बाड़ेबंदी कांग्रेस की ओर से की जाती है. हमारे यहां केवल प्रशिक्षण शिविर लगाए जाते हैं. इन तस्वीरों में विधायकों को वोटिंग संबंधी प्रशिक्षण दिया जाता है. भारतीय जनता पार्टी जयपुर में ही विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाएगी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर राज्य सरकार की जमकर खिंचाई की. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन हो या फिर आयुष्मान योजना राज्य सरकार टारगेट तक पूरे नहीं कर पा रही है जबकि केंद्र सरकार की ओर से पूरी फंडिंग की जा रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार वार्ता के बाद उदयपुर के लिए रवाना हो गए.