चित्तौड़गढ़. वर्तमान में संपूर्ण विश्व कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहा है. भारत में यह वायरस तेजी से फैल रही है. इस गंभीर बीमारी से लड़ने में जिला स्तर पर सहयोग करने के लिए जिला कलेक्टर, चित्तौड़गढ़ चेतन देवड़ा ने जिला के विभिन्न औद्योगिक घरानों और संस्थाओं से सहयोग की अपील की है.
इसी क्रम में विभिन्न दानदाता उक्त बीमारी से लड़ने में सहयोग के लिए सामने आए. इस सम्बंध में मंगलवार शाम पंचायत समिति के सभा हॉल में एक बैठक का आयोजन भी किया गया. जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ चेतन देवड़ा ने बताया कि इसी क्रम में सांवलियाजी मंदिर मंडल मंडफिया की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 25 लाख रुपए और जिला स्तर पर विभिन्न व्यवस्थाओं और भोजन खाद्यान्न के लिए 25 लाख रुपए देने का निर्णय लिया गया है. मंदिर मंडल की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष का चेक जिला कलेक्टर को प्रदान किया गया.
पढ़ेंः कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जोधपुर IIT ने बनाया खुद का सैनिटाइजर
वहीं वंडर सीमेंट लिमिटेड की ओर से जिला स्तर पर व्यय के लिए 10 लाख, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से जिला स्तर पर व्यय के लिए 5 लाख, मार्बल एसोसिएशन की ओर से जिला स्तर पर व्यय के लिए 1.11 लाख, औद्योगिक समूह संस्थान आजोलिया का खेड़ा की ओर से जिला स्तर पर व्यय के लिए 1.11 लाख रुपए, ज्ञान मेहता और आजोलिया का खेड़ा की ओर से जिला स्तर पर व्यय के लिए 51 हजार, लोकेश चिपड़ की ओर से जिला स्तर पर व्यय हेतु 51 हजार रुपए प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया गया. रोटरी क्लब चित्तौड़गढ़ की ओर से 201 खाद्य सामग्री पैकेट और ललित खंडेलवाल की तरफ से 51 खाद्य सामग्री प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन मुस्तैद
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और गुरुद्वारा समिति की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में भोजन पैकेट वितरण किया जाएगा. एकेजे रिसॉर्ट और गुलशन वाटिका की ओर से उनके संस्थानों को पूर्ण रूप से उपयोग में लाने के लिए निवेदन किया गया. पंचमुखी हॉस्पिटल के प्रतिनिधि डॉ. पुंगलिया की तरफ से भी उक्त गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए चिकित्सालय में संसाधन उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया गया.