ETV Bharat / state

चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल-2 के तहत रन फॉर फोर्ट मैराथन का आयोजन - Run for Fort Marathon

चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल-2 के तहत शनिवार को रन फॉर फोर्ट मैराथन फतह प्रकाश महल से शुरू हुई. इस मैराथन में जोश और उत्साह के साथ 700 धावकों ने भाग लिया. वहीं अन्य प्रतियोगिताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला है. जहां एक ओर मिस्टर और मिसेज प्रतियोगिता हुई तो दूसरी ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं.

Chittorgarh news, चित्तौड़गढ़ की खबर
चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल-2 के तहत रन फॉर फोर्ट मैराथन का आयोजन
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 11:56 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल-2 के तहत आयोजित रन फॉर फोर्ट मैराथन की शुरूआत शनिवार को जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हजारों धावकों के साथ हुई. यह कारवां हर उस महत्वपूर्ण जगह से गुजरा जहां शौर्य, भक्ति और त्याग की गाथाएं प्रतिभागियों का स्वागत करती नजर आई. फतह प्रकाश से प्रारंभ हुई जोश की यह यात्रा विजय स्तम्भ, कालिका माता मंदिर, पद्मिनी पैलेस, नाग चंडेश्वर मंदिर, चतरंग तालाब, मृगवन, भीमलत, सूरजपोल, कीर्ति स्तंभ, लाखोटा बारी, रामपोल, फतह प्रकाश होती हुई विजय स्तंभ पर सम्पन्न हुई.

चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल-2 के तहत रन फॉर फोर्ट मैराथन का आयोजन

मैराथन की समाप्ति पर जिला कलेक्टर ने पुरूष और महिला वर्ग के प्रथम तीन विजेताओं और प्रथम 100 रनर-अप्स को सम्मानित किया. मैराथन में जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल, यूआईटी सचिव सीडी चारण, एसडीएम तेजस्वी राणा, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इधर, गोरा बादल स्टेडियम के प्रताप वॉलिबॉल स्टेडियम में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इसमें विभिन्न भार वर्ग की प्रतियोगिताएं हो रही है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः फोर्ट फेस्टिवल के दौरान विवाद, सैनिक स्कूल के छात्रों ने की शारीरिक शिक्षक से मारपीट

वहीं, फोर्ट फेस्टिवल 2020 के तहत मिस और मिसिज प्रतियोगिता के तहत पहले राउंड में 38 मिस ने भाग लिया और 24 मिसिज ने भाग लिया. जिनमें से 15 मिस और 15 मिसिज इंट्रोडक्शन राउंड के लिए सिलेक्ट हुई. इनमें से 9 मिसिज और 9 मिस फिनाले राउंड के लिए सिलेक्ट हुई. ग्रैंड फिनाले 5 जनवरी को गोराबादल स्टेडियम में 5 बजे से होगा. वहीं, मिस और मिसिज प्रतियोगिता रिद्धी चौपड़ा फैशन डिजाइनर और इंद्रा बल्दवा के निर्देशन में हुई. इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल 2020 का समापन रविवार को होगा. इसमें प्रदेश के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना भाग लेंगे.

चित्तौड़गढ़. जिले के चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल-2 के तहत आयोजित रन फॉर फोर्ट मैराथन की शुरूआत शनिवार को जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हजारों धावकों के साथ हुई. यह कारवां हर उस महत्वपूर्ण जगह से गुजरा जहां शौर्य, भक्ति और त्याग की गाथाएं प्रतिभागियों का स्वागत करती नजर आई. फतह प्रकाश से प्रारंभ हुई जोश की यह यात्रा विजय स्तम्भ, कालिका माता मंदिर, पद्मिनी पैलेस, नाग चंडेश्वर मंदिर, चतरंग तालाब, मृगवन, भीमलत, सूरजपोल, कीर्ति स्तंभ, लाखोटा बारी, रामपोल, फतह प्रकाश होती हुई विजय स्तंभ पर सम्पन्न हुई.

चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल-2 के तहत रन फॉर फोर्ट मैराथन का आयोजन

मैराथन की समाप्ति पर जिला कलेक्टर ने पुरूष और महिला वर्ग के प्रथम तीन विजेताओं और प्रथम 100 रनर-अप्स को सम्मानित किया. मैराथन में जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल, यूआईटी सचिव सीडी चारण, एसडीएम तेजस्वी राणा, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इधर, गोरा बादल स्टेडियम के प्रताप वॉलिबॉल स्टेडियम में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इसमें विभिन्न भार वर्ग की प्रतियोगिताएं हो रही है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः फोर्ट फेस्टिवल के दौरान विवाद, सैनिक स्कूल के छात्रों ने की शारीरिक शिक्षक से मारपीट

वहीं, फोर्ट फेस्टिवल 2020 के तहत मिस और मिसिज प्रतियोगिता के तहत पहले राउंड में 38 मिस ने भाग लिया और 24 मिसिज ने भाग लिया. जिनमें से 15 मिस और 15 मिसिज इंट्रोडक्शन राउंड के लिए सिलेक्ट हुई. इनमें से 9 मिसिज और 9 मिस फिनाले राउंड के लिए सिलेक्ट हुई. ग्रैंड फिनाले 5 जनवरी को गोराबादल स्टेडियम में 5 बजे से होगा. वहीं, मिस और मिसिज प्रतियोगिता रिद्धी चौपड़ा फैशन डिजाइनर और इंद्रा बल्दवा के निर्देशन में हुई. इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल 2020 का समापन रविवार को होगा. इसमें प्रदेश के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना भाग लेंगे.

Intro:चित्तौड़गढ़। चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल-2 के तहत शनिवार को रन फॉर फोर्ट मेराथन फतह प्रकाश महल से शुरू हुई। मेराथन में जोश और उत्साह के साथ 700 धावकों ने भाग लिया। वहीं अन्य प्रतियोगिताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला है। वहीं मिस्टर व मिसेज प्रतियोगिता भी हुई तो सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं।Body:चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल में शनिवार सुबह हजारों कदम अपनी संस्कृति की विरासत से जीवंत साक्षात्कार करने को बढ़ रहे थे। फोर्ट फेस्टिवल के तहत आयोजित रन फॉर फोर्ट मैराथन सुबह जिला कलक्टर चेतन देवड़ा और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हजारों धावकों के साथ शुरू हुई। यह कारवां हर उस महत्वपूर्ण जगह से गुज़रा जहां शौर्य, भक्ति और त्याग की गाथाएं प्रतिभागियों का स्वागत करती नजर आई। फतह प्रकाश से प्रारंभ हुई जोश की यह यात्रा विजय स्तम्भ, कालिका माता मंदिर, पद्मिनी पैलेस, नाग चंडेश्वर मंदिर, चतरंग तालाब, मृगवन, भीमलत, सूरजपोल, कीर्ति स्तंभ, लाखोटा बारी, रामपोल, फतह प्रकाश होती हुई विजय स्तंभ पर सम्पन्न हुई। मैराथन की समाप्ति पर जिला कलक्टर ने पुरूष और महिला वर्ग के प्रथम तीन विजेताओं और प्रथम 100 रनर-अप्स को सम्मानित किया । मैराथन में जिला कलक्टर चेतन देवड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश कुमार कलाल, यूआईटी सचिव सीडी चारण, एसडीएम तेजस्वी राणा, अधिकारी आदि मौजूद रहे। इधर, गोरा बादल स्टेडियम के प्रताप वॉलिबॉल स्टेड़ियम में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें विभिन्न भार वर्ग की प्रतियोगिताएं हो रही है। साथ ही विजेताओं को सम्मानित भी कर रहे हैं। वहीं फोर्ट फेस्टिवल-2020 के तहत मिस एवं मिसिज़ प्रतियोगिता के तहत पहले राउण्ड में 38 मिस ने भाग लिया एवं 24 मिसिज़ ने भाग लिया। उनमें से 15 मिस एवं 15 मिसिज़ इन्ट्रोडक्शन राउण्ड के लिए सिलेक्ट हुईं, उनमें 9 मिसिज़ एवं 9 मिस फिनाले राउण्ड के लिए सिलेक्ट हुईं। ग्रांड फिनाले 5 जनवरी को गोराबादल स्टेडियम में 5 बजे से होगा। मिस एंव मिसिज़ प्रतियोगिता रिद्धी चौप़ड़ा फैशन डिजाइनर, एवं इन्द्रा बल्दवा के निर्देशन में हुईं। इधर, चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल-2020 का समापन रविवार को होगा। इसमें प्रदेश के सहकारिता एवं इन्दिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना भाग लेंगे। रविवार रात स्टार नाइट भी होगी, जिसमें सिंगर अकासासिंह प्रस्तूति देगी। Conclusion:बाइट - चेतनराम देवड़ा, जिला कलक्टर चितौड़गढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.