चित्तौड़गढ़. जिले के चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल-2 के तहत आयोजित रन फॉर फोर्ट मैराथन की शुरूआत शनिवार को जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हजारों धावकों के साथ हुई. यह कारवां हर उस महत्वपूर्ण जगह से गुजरा जहां शौर्य, भक्ति और त्याग की गाथाएं प्रतिभागियों का स्वागत करती नजर आई. फतह प्रकाश से प्रारंभ हुई जोश की यह यात्रा विजय स्तम्भ, कालिका माता मंदिर, पद्मिनी पैलेस, नाग चंडेश्वर मंदिर, चतरंग तालाब, मृगवन, भीमलत, सूरजपोल, कीर्ति स्तंभ, लाखोटा बारी, रामपोल, फतह प्रकाश होती हुई विजय स्तंभ पर सम्पन्न हुई.
मैराथन की समाप्ति पर जिला कलेक्टर ने पुरूष और महिला वर्ग के प्रथम तीन विजेताओं और प्रथम 100 रनर-अप्स को सम्मानित किया. मैराथन में जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल, यूआईटी सचिव सीडी चारण, एसडीएम तेजस्वी राणा, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इधर, गोरा बादल स्टेडियम के प्रताप वॉलिबॉल स्टेडियम में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इसमें विभिन्न भार वर्ग की प्रतियोगिताएं हो रही है.
वहीं, फोर्ट फेस्टिवल 2020 के तहत मिस और मिसिज प्रतियोगिता के तहत पहले राउंड में 38 मिस ने भाग लिया और 24 मिसिज ने भाग लिया. जिनमें से 15 मिस और 15 मिसिज इंट्रोडक्शन राउंड के लिए सिलेक्ट हुई. इनमें से 9 मिसिज और 9 मिस फिनाले राउंड के लिए सिलेक्ट हुई. ग्रैंड फिनाले 5 जनवरी को गोराबादल स्टेडियम में 5 बजे से होगा. वहीं, मिस और मिसिज प्रतियोगिता रिद्धी चौपड़ा फैशन डिजाइनर और इंद्रा बल्दवा के निर्देशन में हुई. इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल 2020 का समापन रविवार को होगा. इसमें प्रदेश के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना भाग लेंगे.