चित्तौड़गढ़. जिले के बिजयपुर चिकित्सालय में संविदा पर कार्यरत हेल्थ सुपरवाइजर की सोमवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई. वह अपने एक अन्य साथी के साथ चित्तौड़गढ़ से बिजयपुर बाइक पर जा रहा था. सुबह कोहरा होने के कारण सड़क पर अचानक गाय आ जान से बाइक असंतुलित होकर गिर गई. हादसे में हेल्थ सुपरवाइजर की मौत हो गई. जबकि बाइक सवार दूसरा व्यक्ति घायल हो गया.
जानकारी में सामने आया कि बिजयपुर चिकित्सालय में संविदा पर हेल्थ सुपरवाइजर करौली जिले के धोलेटा निवासी फतेहराम पुत्र हरिप्रसाद मीणा कार्य करता है. वहीं बिजयपुर के एक बैंक में विष्णु मीणा केशियर है. दोनों दो दिन पूर्व करौली एक विवाह समारोह में भाग लेने गया गए थे.सोमवार सुबह 4 बजे मेवाड़ एक्सप्रेस से दोनों चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर उतरे. यहां से विष्णु की बाइक पर बिजयपुर के लिए रवाना हुए. रास्ते में बल्दरखा के निकट हाइवे पर घना कोहरा था. घने कोहरे के कारण गाय से बचने के प्रयास में बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में विष्णु मीणा गड्ढे में गिर गया जबकि, फतेहलाल फोरलेन पर सिर के बल गिर गया.दोनों घायल हो गए.
पढ़ें. सड़क हादसे में बाल-बाल बचे चित्तौड़गढ़ विधायक आक्या, रेवदर और रानीखेड़ा विधायक भी थे साथ
स्थानीय लोगों ने दोनों को जिला चिकित्सालय में पहुंचाया. यहां से गंभीर फतेहराम को उदयपुर रैफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर बस्सी थाने से एएसआई अजयराजसिंह चित्तौड़गढ़ चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने पोस्टमार्टम करवाकर कर शव उसके साथियों को सौंपा. हादसे की सूचना मिलने पर विजयपुर सरपंच श्यामलाल शर्मा, राकेश मंत्री सहित विजयपुर चिकित्सालय का स्टाफ जिला चिकित्सालय पहुंचा है. यहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव को करौली रवाना कर दिया गया है.