ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार अज्ञात वाहन में घुसी, दंपति की मौत - Rajasthan Hindi News

चित्तौड़गढ़ में गुरुवार को सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि कार किसी अज्ञात वाहन में जा घुसी जिसकी वजह से ये हादसा हो गया.

Road accident in Chittaurgarh
Road accident in Chittaurgarh
author img

By

Published : May 25, 2023, 9:22 AM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में दंपत्ति की मौत हो गई. जबकि उनके तीन बच्चे घायल हो गए. जिन्हें गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया. यह लोग मूलतः बिहार के रहने वाले थे और गुजरात में व्यवसाय करते थे.

बिहार किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद अहमदाबाद लौट रहे थे. बीच रास्ते में कार अज्ञात वाहन से जा भिड़ी. कार की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चालक की मौके पर मौत हो गई. जबकि पत्नी ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने अहमदाबाद और बिहार परिजनों से संपर्क किया है. उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा.

सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना गुरुवार तड़के करीब 3 बजे उदयपुर-भीलवाड़ा रोड पर नरपत की पुलिया के पास घटित हुई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां कार आगे से बुरी तरह से पिचकी हुई थी. चालक कार में बुरी तरह से फंसा हुआ था. 108 एंबुलेंस से घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया. जबकि चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी. घायल एक महिला की चिकित्सालय में उपचार के दौरान कुछ समय बाद ही मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि कार में मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की शिनाख्त अहमदाबाद निवासी 40 वर्षीय शत्रुघ्न तिवारी और महिला की उसकी पत्नी 38 वर्षीय सरिता के रूप में की गई. घायलों में उसकी पुत्री 18 वर्षीय पायल 16 वर्षीय पलक और 11 वर्षीय पुत्र तेजस्वी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उदयपुर रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मृतक शत्रुघ्न मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और अहमदाबाद में उसका कोई व्यवसाय था. वह परिवार सहित अहमदाबाद में ही रह रहा था.

पढ़ें : बड़ा हादसा : हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत, बचाने पहुंचा युवक भी झुलसा

सहायक पुलिस उप निरीक्षक ने बताया कि बिहार में उसके साले के घर पर कोई शादी समारोह था यह पूरा परिवार उसी में शामिल होने गया था. वहां से लौटते वक्त दुर्घटना का शिकार हुआ. मृतक के साले और अहमदाबाद उनके रिश्तेदारों को सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा. फिलहाल दुर्घटना कारित करने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया, उसकी तलाश की जा रही है.

चित्तौड़गढ़. जिले के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में दंपत्ति की मौत हो गई. जबकि उनके तीन बच्चे घायल हो गए. जिन्हें गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया. यह लोग मूलतः बिहार के रहने वाले थे और गुजरात में व्यवसाय करते थे.

बिहार किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद अहमदाबाद लौट रहे थे. बीच रास्ते में कार अज्ञात वाहन से जा भिड़ी. कार की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चालक की मौके पर मौत हो गई. जबकि पत्नी ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने अहमदाबाद और बिहार परिजनों से संपर्क किया है. उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा.

सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना गुरुवार तड़के करीब 3 बजे उदयपुर-भीलवाड़ा रोड पर नरपत की पुलिया के पास घटित हुई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां कार आगे से बुरी तरह से पिचकी हुई थी. चालक कार में बुरी तरह से फंसा हुआ था. 108 एंबुलेंस से घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया. जबकि चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी. घायल एक महिला की चिकित्सालय में उपचार के दौरान कुछ समय बाद ही मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि कार में मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की शिनाख्त अहमदाबाद निवासी 40 वर्षीय शत्रुघ्न तिवारी और महिला की उसकी पत्नी 38 वर्षीय सरिता के रूप में की गई. घायलों में उसकी पुत्री 18 वर्षीय पायल 16 वर्षीय पलक और 11 वर्षीय पुत्र तेजस्वी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उदयपुर रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मृतक शत्रुघ्न मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और अहमदाबाद में उसका कोई व्यवसाय था. वह परिवार सहित अहमदाबाद में ही रह रहा था.

पढ़ें : बड़ा हादसा : हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत, बचाने पहुंचा युवक भी झुलसा

सहायक पुलिस उप निरीक्षक ने बताया कि बिहार में उसके साले के घर पर कोई शादी समारोह था यह पूरा परिवार उसी में शामिल होने गया था. वहां से लौटते वक्त दुर्घटना का शिकार हुआ. मृतक के साले और अहमदाबाद उनके रिश्तेदारों को सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा. फिलहाल दुर्घटना कारित करने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया, उसकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.