चितौड़गढ़. लगातार अवैध जल दोहन के खिलाफ राष्ट्रीय बजरंग दल ने बीते बुधवार से ही चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्रेट चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. वहीं प्रदर्शन से ठीक पहले राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष की एक पुराने मामले में गिरफ्तारी से कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया. जिसके बाद में जिलाध्यक्ष को न्यायालय के आदेश पर जमानत पर रिहा कर दिया है.
राष्ट्रीय बजरंग दल की ने हिंदुस्तान जिंक पर लगातार अवैध जल दोहन का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू किया है. इससे पहले भी कलेक्ट्रेट चौराहे पर प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया. यहां तक कि टैंकर और बल्कर भी रुकवा कर विरोध जताया गया. दल के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि इस बार चित्तौड़गढ़ की जलीय स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की हड़ताल: 10 अप्रैल को बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप
काफी जगह बोरवेल सुख चुके हैं तो कई जगहों पर पानी टूट चुका है. इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में भी पानी की आपूर्ति भी कम कर दी गई है. जल संकट को लेकर जलदाय विभाग भी लगातार सूखा ग्रस्त और जल संरक्षण की सूचना रोजाना अपडेट कर रहा है, फिर अभी अधिकारी नाम मात्र कि खानापूर्ति कर के बैठ जा रहे हैं.
राष्ट्रीय बजरंग दल ने अवैध जल दोहन बंद करवाने को लेकर लगातार एक महीने से मांग कर रहा है. जबकि प्रशासन केवल खानापूर्ति के आदेश जारी कर रहा है. इसके चलते अब क्रमिक हड़ताल की ओर रुख किया है. दल के मीडिया प्रभारी विकास सैनी ने आरोप लगाया कि धरने से पूर्व राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष अमृत माली को प्रशासन ने 2016 के किसी मामले में गिरफ्तार कर लिया, जबकि अमृत माली लगातार प्रशासन के साथ मिल कर कार्य कर रहा है. वहीं लॉक डाउन के समय भी 50 हजार से अधिक भोजन के पैकेट और मास्क वितरित किए इसके साथ ही हर कार्यक्रम में प्रशासन का सहयोग हो रहा है.
यह भी पढ़ें: अलवर : बहरोड़ में ATM को गैस कटर से काटा, कैश चुराकर भागे बदमाश
साथ ही सोनी ने आरोप लगाया कि धरने से पूर्व गिरफ्तारी होना कहीं ना कहीं ऐसा लग रहा है कि कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रहा है, इसके बावजूद अवैध जल दोहन को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि अब अनिश्चितकालिन धरना जारी रहेंगे. वहीं धरने पर राष्ट्रीय बजरंग दल नगर कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सुथार, सुरक्षा प्रमुख शिव प्रकाश लोदा, दुर्ग संयोजक लोकेश माली, दुर्ग सुरक्षा प्रमुख दीपक तेली, सहित नगर मीडिया प्रभारी विकास सैनी ने मिल कर धरना दिया.