चित्तौड़गढ़. शहर सहित जिलेभर में शनिवार को दिन भर उमस से लोग बेहाल रहे. दोपहर बाद बादल छाने के चलते उमस और भी बढ़ गई. हालांकि शाम होते-होते मौसम में ठंडक घुल गई. शाम को अचानक बूंदाबांदी के साथ बारिश शुरू हो गई. इससे लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग ने 6 जून से तेज गर्मी की संभावना जताई है.
इससे पूर्व तेज हवा के चलते शहर के कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद हो गई. शहर में शुक्रवार सुबह से ही गर्मी के तेवर तेज रहे. दिन भर लोग पसीने से तरबतर नजर आए. दोपहर बाद मौसम ने अचानक पलटा खाया और हवाएं चलने लगी. शाम करीब 6ः30 मेघ गर्जना के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई. इस दौरान घना अंधेरा छा गया और वाहनों को हेड लाइट से आगे बढ़ते देखा गया.
पश्चिमी विक्षोभ के चलते शुक्रवार को जिले के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई थी. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में निंबाहेड़ा में 31 मिलीमीटर बारिश हुई दर्ज की गई. कपासन के कुछ क्षेत्रों में ओले गिरने की भी सूचना है. इस बीच मौसम विभाग ने 6 जून से एक बार फिर गर्मी के तेवर तीखे होने की संभावना जताई है. इधर कृषि विभाग ने किसानों से अपनी कृषि उपज को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की सलाह दी है. खासकर मंडी में कृषि उपज ले जाने वालों को उपज को सुरक्षित स्थान पर रखने की एडवाइजरी दी गई है.
उदयपुर में हुई जमकर बारिशः झीलों की नगरी उदयपुर में शनिवार शाम को अचानक मौसम में परिवर्तन का दौर शुरू हुआ. इससे शहर सहित ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. शनिवार शाम से अचानक तेज हवाओं के साथ आंधी चलने लगी. इस दौरान उदयपुर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी जमकर बारिश हुई जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली. हालांकि अचानक हुई बारिश के कारण जनजीवन भी प्रभावित हुआ. बारिश और आंधी के कारण मांगलिक कार्यक्रमों में खलल पड़ा. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले 1 से 2 दिन इसी तरह मौसम बना रह सकता है.