चित्तौड़गढ़. शहर के एक व्यापारी से कोतवाली थाना पुलिस ने 50 लाख रुपये की अधिक की नकदी और बड़ी संख्या में चेक और अन्य उपकरण बरामद किये हैं. प्रथम दृष्टया यह मामला हवाला कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है. इसका दूसरा पहलू क्रिकेट मैच के सट्टे से भी जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस ने इस रकम के बारे में आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः उदयपुर : गुजरात नंबर की कार से डेढ़ करोड़ की हवाला राशि बरामद...सीट के नीचे बना रखी थी अलमारी, 3 गिरफ्तार
मौके से नोट गिनने की मशीन भी मिलीः कोतवाली थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि शहर के न्यू क्लॉथ मार्केट के पास स्थित ऋषभ कॉम्पलेक्स में एक व्यापारी की दुकान पर दबिश दी गई. जहां पुलिस ने एक बैग में भरे 500, 2000 के नोट बरामद किए जो कुल 50 लाख 33 हजार रुपए निकले. इस दौरान पुलिस ने मौके से नोट गिनने की मशीन और दूसरे उपकरण भी बरामद किये हैं. उन्होंने बताया कि ऋषभ कॉम्पलेक्स में स्थित ज्ञानमल चपलोत की दुकान पर हवाला का कारोबार होने की जानकारी मिली थी. जिस पर पुलिस ने दुकान पर दबिश दी थी.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan SOG Action: जयपुर से लाखों रुपए के नकली नोटों की खेप बरामद, पकड़े 3 तस्कर
डेढ़ सौ से अधिक चेक भी मिलेः पुलिस के अनुसार दुकान पर किसी प्रकार का बोर्ड नहीं लगा हुआ है. वहीं जानकारी है कि पूर्व में मोबाइल की एजेंसी थी. इस मामले में पुलिस ने नोट जब्त कर व्यापारी से पूछताछ प्रारंभ कर दी है. पुलिस द्वारा दी गई दबिश के दौरान जहां एक मुश्त 50 लाख रुपये से अधिक की नकदी और नोट गिनने की मशीन मिली है. वहीं व्यापारी की दुकान से करीब डेढ़ सौ से अधिक बड़ी चेक भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने इस संबंध में आयकर विभाग को भी सूचित किया है. पुलिस व्यापारी के कारोबार के संबंध में पूछताछ करने में जुटी है.
विदेशी करेंसी मिलने की सूचनाः सूत्र बताते है कि व्यापारी से जब्त हुई नकदी क्रिकेट सट्टे के कारोबार या फिर हवाला कारोबार से जुड़ी हो सकती है. इधर जानकारी मिली है कि कल क्रिकेट मैच रद्द हो जाने की वजह से नकदी कम मिल पाई है अन्यथा बड़ी मात्रा में नकदी मिलने की संभावना थी. पुलिस को छापे के दौरान व्यापारी के कब्जे से विदेशी करेंसी भी मिलने की सूचना है. हालांकि विदेशी करेंसी कितनी थी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस सभी तथ्यों की जांच करने में जुटी है.