किशनगढ़बास (अलवर). नागरिकता संसोधन बिल के खिलाफ मेवात क्षेत्र के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. साथ ही उपखण्ड कार्यालय में बिल के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए, राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया.
जानकारी के अनुसार जमीयत उलेमा हिन्द के नेतृत्व में मेवात के ग्रामीणों ने नागरिकता संसोधन बिल के खिलाफ लामबंद होकर प्रदर्शन किया. पूर्व सदर शेर मोहम्मद ने बताया कि नागरिकता संसोधन बिल जब तक वापिस नहीं लिया जायेगा, तब तक इस का विरोध करते रहेंगे.
चित्तौड़गढ़ में भी किया गया CAB का विरोध, गृह मंत्री का जलाया पुतला
चित्तौड़गढ़ कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने शनिवार रात जिला मुख्यालय पर एनआरसी कानून के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने मशाल जुलूस निकाला और केंद्रीय गृहमंत्री का पूतला फूंकते हुए विरोध जताया है.
कमेटी अल्पसंख्यक विभाग महासचिव तनवीर खान ने बताया कि विभाग के जिलाध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लौहार के नेतृत्व में गोल प्याऊ चौराहे से एक मशाल जुलूस रवाना हुआ. यह सुभाष चौक, अप्सरा टाकीज, गंभीरी पुलिया होते हुए कलेक्टर चौराहे तक पहुंचा. जहां एनआरसी कानून के विरोध में नारेबाजी की गई. जिसके बाद कलक्ट्रेट चौराहे पर पहले मानव श्रृंखला बनाई और बाद में पूतला फूंका गया.
पढ़ें: CAB पर बोले 'पाक' शरणार्थी- वहां बहुत जुल्म हो रहा है, हिंदुस्तान नहीं आएंगे तो कहां जाएंगे
इस दौरान सभी ने इस कानून को वापिस लेने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के जिला प्रवक्ता एहसान पठान, पार्षद अमानत अली, नगर अध्यक्ष सिद्दीक खान, नगर अध्यक्ष निम्बाहेड़ा जाहिद खान, प्रदेश सचिव मोहसिन खान, बस्सी नगर अध्यक्ष फिदा उल मुस्तफा, जिला महासचिव मुबारिक खान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.