ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : एक्शन में जिला प्रशासन...पंचायती राज चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू

चित्तौड़गढ़ में आगामी पंचायती राज और जिला परिषद के चुनाव की तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर की जा रही है. प्रशासन ने इन चुनावों को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है.

Election preparations begin in Chittorgarh, चित्तौड़गढ़ में चुनाव तैयारियां शुरू
चित्तौड़गढ़ में चुनाव तैयारियां शुरू
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 7:33 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज और जिला परिषद के चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन अब अलर्ट मोड पर आ गया है. प्रशासन ने इन चुनावों को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इसके तहत जहां बैठकों का दौर जारी है, तो वहीं मतदान प्रशिक्षण और मतगणना स्थल पर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है.

चित्तौड़गढ़ में चुनाव तैयारियां शुरू

जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज जिला परिषद चुनाव कराने की घोषणा गत दिनों हुई थी. इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ में भी जिला प्रशासन ने इन चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है. इसके लिए मेजर नटवर सिंह शक्तावत हायर सेकेंडरी स्कूल में ईवीएम मशीनों के रख रखाव के लिए प्रशिक्षण की तैयारियां शुरू कर दी है. इसकी जानकारी देते हुए ईवीएम प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. प्रदीप चौधरी ने बताया कि पंचायती राज चुनावों के लिए अलवर से रविवार को 1427 सीयू और 1164 बीयू मशीनें जिला मुख्यालय पर पहुंच चुकी है. इनका भौतिक सत्यापन किया गया.

पढ़ेंः गुर्जर आरक्षण आंदोलन से रेलवे को हो रहा करोड़ों का नुकसान

उन्होंने बताया कि मंगलवार से उक्त सभी मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच ईसीआईएल कंपनी के इंजीनियरों की उपस्थिति में शुरू की जाएगी. उक्त मशीनों की जांच मंगलवार से आगामी 7 दिनों तक की जाएगी. इस दौरान अगर किसी मशीन में तकनीकी खामियां होगी, उन्हें हटाने की प्रक्रिया की जाएगी. इधर, इस स्कूल में जिला प्रशासन की ओर से रख रखाव का कार्य किया जा रहा है. जिससे मतगणना स्थल पर कोई दिक्कत नहीं आए. गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ जिले में लोकसभा, विधानसभा, नगर निकाय या पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव हो, चुनाव सम्बंधित सभी प्रक्रिया शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ही होती है.

चित्तौड़गढ़. जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज और जिला परिषद के चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन अब अलर्ट मोड पर आ गया है. प्रशासन ने इन चुनावों को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इसके तहत जहां बैठकों का दौर जारी है, तो वहीं मतदान प्रशिक्षण और मतगणना स्थल पर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है.

चित्तौड़गढ़ में चुनाव तैयारियां शुरू

जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज जिला परिषद चुनाव कराने की घोषणा गत दिनों हुई थी. इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ में भी जिला प्रशासन ने इन चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है. इसके लिए मेजर नटवर सिंह शक्तावत हायर सेकेंडरी स्कूल में ईवीएम मशीनों के रख रखाव के लिए प्रशिक्षण की तैयारियां शुरू कर दी है. इसकी जानकारी देते हुए ईवीएम प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. प्रदीप चौधरी ने बताया कि पंचायती राज चुनावों के लिए अलवर से रविवार को 1427 सीयू और 1164 बीयू मशीनें जिला मुख्यालय पर पहुंच चुकी है. इनका भौतिक सत्यापन किया गया.

पढ़ेंः गुर्जर आरक्षण आंदोलन से रेलवे को हो रहा करोड़ों का नुकसान

उन्होंने बताया कि मंगलवार से उक्त सभी मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच ईसीआईएल कंपनी के इंजीनियरों की उपस्थिति में शुरू की जाएगी. उक्त मशीनों की जांच मंगलवार से आगामी 7 दिनों तक की जाएगी. इस दौरान अगर किसी मशीन में तकनीकी खामियां होगी, उन्हें हटाने की प्रक्रिया की जाएगी. इधर, इस स्कूल में जिला प्रशासन की ओर से रख रखाव का कार्य किया जा रहा है. जिससे मतगणना स्थल पर कोई दिक्कत नहीं आए. गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ जिले में लोकसभा, विधानसभा, नगर निकाय या पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव हो, चुनाव सम्बंधित सभी प्रक्रिया शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ही होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.