ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: सड़क हादसे में मारी गई स्कूली छात्रा का हुआ पोस्टमार्टम..मुआवजे की मांग पर अड़े थे परिजन - road accident in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ के गंगरार में स्कूली छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद बुधवार को उसका पोस्टमार्टम किया गया. इससे पहले परिजनों ने मुआवजे की मांग की, जिसे शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पूरी की और अन्य सहायता का भी आश्वासन दिया.

accident of girl student
accident of girl student
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 6:17 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार थाना इलाके में मंगलवार को सड़क हादसे का शिकार हुई स्कूली छात्रा के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम किया गया. समाज के लोग मुआवजे की मांग पर अड़ गए थे. बाद में अधिकारियों की समझाइश और 50 हजार की आर्थिक सहायता के बाद शव उठा लिया. पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी में सामने आया कि जिले के गंगरार में राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के प्रशिक्षण को लेकर स्कूली छात्राएं आई थीं. इनके ऑटो को वीडियो कोच ने टक्कर मार दी थी. इसमें छात्रा मधु वेद की मौत हो गई. इस मामले में वेद समाज के लोगों ने और माता-पिता ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाए और मुआवजे की भी मांग की. माता-पिता और समाज जनों ने मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आने के लिए कहा.

स्कूली छात्रा का हुआ पोस्टमार्टम

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ः बास्केटबॉल के प्रशिक्षण स्थल से लौट रही छात्राओं के ऑटो को बस ने मारी टक्कर, एक की मौत, 4 घायल

मौके पर पहुंचे एडीएम (भू अवाप्ति) ज्ञानमल खटीक, जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य अधिकारियों ने अपने स्तर पर 50 हजार की सहायता राशि दी. इसके अलावा विद्यार्थी दुर्घटना बीमा के अंतर्गत भी सहायता राशि देने की देने का आश्वासन जताया. जिला चिकित्सालय पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) शांतिलाल सुथार ने बताया कि विभागीय कैलेंडर के अनुसार प्रतिवर्ष जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इस साल 65वीं खेलकूद प्रतियोगिता गंगरार ब्लॉक में आयोजित हुई. इसमें जिले का राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाली टीम का प्रशिक्षण और अंतिम चयन किया जाना था.

पढ़ें: Chittaurgarh: Pre Wedding Shoot कराने आया था Couple, डैम के गेट अचानक खुलने से फंसा, फिर...

इस दौरान विभिन्न स्कूलों के चयनित खिलाड़ी यहां पहुंचे थे. सुथार ने बताया कि वहीं पर आवासीय व्यवस्था भी थी. वहां मौजूद अधिकारी ने बच्चों को हॉस्टल में जाने के निर्देश दिए थे, लेकिन किसी कारण से यह छात्राएं बिना आज्ञा के चित्तौड़गढ़ के लिए क्यों रवाना हुई, यह जांच का विषय है. इसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार थाना इलाके में मंगलवार को सड़क हादसे का शिकार हुई स्कूली छात्रा के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम किया गया. समाज के लोग मुआवजे की मांग पर अड़ गए थे. बाद में अधिकारियों की समझाइश और 50 हजार की आर्थिक सहायता के बाद शव उठा लिया. पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी में सामने आया कि जिले के गंगरार में राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के प्रशिक्षण को लेकर स्कूली छात्राएं आई थीं. इनके ऑटो को वीडियो कोच ने टक्कर मार दी थी. इसमें छात्रा मधु वेद की मौत हो गई. इस मामले में वेद समाज के लोगों ने और माता-पिता ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाए और मुआवजे की भी मांग की. माता-पिता और समाज जनों ने मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आने के लिए कहा.

स्कूली छात्रा का हुआ पोस्टमार्टम

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ः बास्केटबॉल के प्रशिक्षण स्थल से लौट रही छात्राओं के ऑटो को बस ने मारी टक्कर, एक की मौत, 4 घायल

मौके पर पहुंचे एडीएम (भू अवाप्ति) ज्ञानमल खटीक, जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य अधिकारियों ने अपने स्तर पर 50 हजार की सहायता राशि दी. इसके अलावा विद्यार्थी दुर्घटना बीमा के अंतर्गत भी सहायता राशि देने की देने का आश्वासन जताया. जिला चिकित्सालय पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) शांतिलाल सुथार ने बताया कि विभागीय कैलेंडर के अनुसार प्रतिवर्ष जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इस साल 65वीं खेलकूद प्रतियोगिता गंगरार ब्लॉक में आयोजित हुई. इसमें जिले का राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाली टीम का प्रशिक्षण और अंतिम चयन किया जाना था.

पढ़ें: Chittaurgarh: Pre Wedding Shoot कराने आया था Couple, डैम के गेट अचानक खुलने से फंसा, फिर...

इस दौरान विभिन्न स्कूलों के चयनित खिलाड़ी यहां पहुंचे थे. सुथार ने बताया कि वहीं पर आवासीय व्यवस्था भी थी. वहां मौजूद अधिकारी ने बच्चों को हॉस्टल में जाने के निर्देश दिए थे, लेकिन किसी कारण से यह छात्राएं बिना आज्ञा के चित्तौड़गढ़ के लिए क्यों रवाना हुई, यह जांच का विषय है. इसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 10, 2021, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.