कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के कपासन में होली त्यौहार पर आम जन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था का जिम्मा सम्भाले रहे पुलिस कार्मिकों ने मंगलवार को जम कर होली खेली. इस दौरान जवानों और अधिकारियों ने ढोल की थाप पर जम कर ठुमके लगाए.
मंगलवार सुबह क्षेत्र की चौकियों सहीत थाने के जवान और अधिकारी थाना परिसर में एकत्र हुए. जहां पहले एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया और एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाए दी.
इसके बाद थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने जवानों के साथ राजस्थानी फाल्गुनी गाने पर नाचना शुरू किया. इसके बाद थाना पुलिस उपाधिक्षक दलपत सिंह भाटी, प्रशिक्षु राकेश भी जवानों के साथ खूब झूमें.
इस दौरान जवानों ने खूब मस्ती की. वर्ष भर त्यौहारों पर लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में खुद कभी त्यौहार नहीं मना पाते हैं. मात्र होली का त्यौहार ही ऐसा है जहां सभी पुलिस के जवान और अधिकारी इस दिन खुल कर मनोरंजन करते हैं. इस दौरान कई शांति समिति के सदस्य भी पहुंचे जिन्होंने पुलिस कार्मिकों और अधिकारियों को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी.