चित्तौड़गढ़. जिले में धुलंडी के अवसर पर पूरे दिन मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करके पुलिसकर्मियों ने परम्परागत रूप से दूसरे दिन बुधवार को होली का आनंद लिया. चित्तौड़गढ़ पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और अधिकारी मौजूद रहे और होली का आनंद लिया. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल ने भी सिपाहियों के साथ जम कर ठुमके लगाए. इस कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ पुलिस लाइन सहित कई थानों के थानाधिकारी और स्टाफ के लोग होली खेलने आए थे.
जानकारी के अनुसार पुलिस की होली का कार्यक्रम बुधवार सुबह पुलिस लाइन में शुरू हुआ. इसमें पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त कलक्टर मुकेश कलाल, कोतवाली थानाधिकारी सुमेरसिंह, चंदेरिया थानाधिकारी अनिल जोशी, सदर थानाधिकारी विक्रमसिंह, शंभूपुरा थानाधिकारी प्रवीणसिंह राजपूरोहित सहित अन्य अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ जम कर गुलाल उड़ाया.
पढ़ें- सांवलिया सेठ की नगरी बनी 'ब्रजधाम', भक्तों ने जमकर खेली फाग
वहीं इस मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने गीतपाठ, कविताएं आदि सुनाई और नृत्य केसाथ होली का आनंद लिया. होली के मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी भी रंगों में सराबोर नजर आए. डीजे की धुन पर पुलिसकर्मियों ने जम कर ठूमके लगाए. माहौल के अनुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर भी रंग गए. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. बाद में उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ भी नृत्य किया.
इस दौरान सिपाहियों ने कविता पाठ भी किया. पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त जिला कलेक्टर का माला पहना कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम को अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल ने सम्बोधित करते पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया.
वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिसकर्मी अपनी खुशियों को इस कार्यक्रम के माध्यम से शेयर करते हैं. वर्ष पर्यन्त पुलिसकर्मी व्यस्त रहते हैं, लेकिन इस कार्यक्रम में सभी एक समान होली खेलते हैं. कार्यक्रम का संचालन आरआई सुनिलसिंह ने किया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में होलिका दहन का आयोजन
भोपालगढ़ में भी खेली पुलिसकर्मियों ने होली
भोपालगढ़ के बिलाड़ा कस्बे के थाने में बुधवार को पुलिस होली का आयोजन किया गया. पुलिस होली के आयोजन में पुलिस उप अधीक्षक हेमंत नोगियां और थानाधिकारी मनीष देव सहित पुलिस अधिकारी सहित सभी जवान मौजूद रहे. एक तरफ जहां मंगलवार को पूरा बिलाड़ा कस्बा होली मना रहा था. तभी दूसरी तरफ पूरा पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी ड्यूटी निभा रहा था. इसी के चलते बुधवार को पुलिस थाना बिलाड़ा में पुलिस अधिकारियों सहित जवानों ने जमकर होली खेली.
झुंझुनू में भी खेली गई होली
झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के सीईओ कार्यालय में बुधवार को प्रसाशन और कानून के नुमाइंदो ने एक साथ प्रेम से सौहार्दपूर्ण होली खेल अपने तनाव की खुमारी उतारी. इस दौरान डीजे और चंग ढप की धुनों पर अधिकारियों और कर्मचारियों नाचगान कर त्योहार का लुफ्त उठाया. बता दें कि सीईओ कार्यालय चिड़ावा में बुधवार को होली स्नेहमिलन समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीवाईएसपी आरपी शर्मा ने की. वहीं, अतिथि के रूप में सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा सिंह, चिड़ावा एसडीएम जेपी गौड़ मौजूद रहे.
बीकानेर में पुलिसकर्मियों ने खेली होली
बीकानेर में होली के त्योहार पर पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बनाए रखने में जुटी थी. वहीं होली पर शहर में शांति व्यवस्था की बागडोर संभालने के चलते पुलिस के जवान कल होली नहीं खेल पाए. जिसके बाद बुधवार को पुलिस के जवानों ने शहर के अलग अलग थानों में जमकर होली खेली.
इस दौरान जिले के सदर, कोटगेट, गंगाशहर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों लूनकरणसर खाजूवाला, नापासर पुलिस थानो में होली का आयोजन किया गया. जिसमें बैंड और डीजे कि धुन पर पुलिसकर्मियों ने जमकर रंग, अबीर और गुलाल लगाकर, एक दूसरे को होली की बधाई दी.