ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: अवैध बजरी परिवहन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, 5 डंपर सहित 7 वाहन पकड़े - Illegal gravel transport

चित्तौड़गढ़ में अवैध बजरी परिवहन करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को अवैध बजरी परिवहन करते सात वाहन पकड़े हैं. इनमें पांच डंपर और दो ट्रेलर शामिल हैं.

क्राइम इन चित्तौड़गढ़  डंपर जब्त  माइनिंग एक्ट  बजरी माफिया  bajari mafia  Mining act  Dumper seized  Crime in Chittorgarh  Chittorgarh News
पांच डंपर सहित सात वाहन पकड़े
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 3:04 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस अवैध बजरी परिवहन को लेकर माइनिंग एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई कर रही है. पुलिस की लगातार कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ दीपक भार्गव ने बताया, अवैध परिवहन करने वाले माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम की लगातार कार्रवाई जारी है. इसी अभियान के दौरान 6 मार्च शनिवार सुबह जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल ललित कुमार और पवन कुमार, चित्तौड़गढ़ सदर थाने से हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र मय टीम के चित्तौड़गढ़ थानांतर्गत कोमल होटल के सामने पहुंचे.

क्राइम इन चित्तौड़गढ़  डंपर जब्त  माइनिंग एक्ट  बजरी माफिया  bajari mafia  Mining act  Dumper seized  Crime in Chittorgarh  Chittorgarh News
पांच डंपर सहित सात वाहन पकड़े

यहां से ओछ्ड़ी टोल के पास हाईवे रोड पर बजरी भरकर अवैध रूप से परिवहन करते हुए 4 ट्रेलर और एक डंपर को रोका. पुलिस ने मौके से इन पांच ही वाहनों के चालक को भी डिटेन कर लिया. इन वाहनों की जांच की तो सामने आया कि ट्रेलर और डंपर में बजरी परिवहन की जा रही थी, जिसका इनके पास कोई रॉयल्टी नहीं थी. इन सभी वाहनों को डिटेन कर सदर थाना चित्तौड़गढ़ पर खड़ा करवाया.

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: मांगरोप थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

इसी तरह जिला विशेष टीम ने गंगरार से हेड कांस्टेबल गोपाल मय जाप्ता को साथ लेकर गंगरार टोल नाके के पास एक ट्रेलर और डंपर को बजरी परिवहन करते पकड़ा. इन वाहनों को गंगरार थाने में खड़ा कराया. पुलिस ने मौके से पकड़े वाहनों के चालक गंगरार थाना क्षेत्र के सोनियाणा निवासी कान सिंह पुत्र अमर सिंह भाटी, निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के अरनोदा निवासी ओमप्रकाश पुत्र भैरूलाल गुर्जर, भीलवाड़ा जिले में काछोला थाना क्षेत्र के थागीजी की झोपड़िया निवासी भैरू लाल पुत्र श्रवण गुर्जर, गंगरार थाना क्षेत्र के ही कुंवालिया निवासी शंभूलाल पुत्र चंपालाल नायक, भीलवाड़ा जिले के बीगोद निवासी किशन पुत्र बालू अहीर, गंगरार के मेडी खेड़ा निवासी दशरथ पुत्र निर्भयराम राजपूत तथा एक अन्य गंगरार थाना इलाके के शिवपुरा निवासी शंभूलाल पुत्र चुन्नीलाल गुर्जर को डिटेन किया है.

यह भी पढ़ें: कपासन में बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई, दो डंपर, एक जेसीबी और सात बजरी के अवैध स्टॉक जप्त

पुलिस की पूछताछ में इन वाहन चालकों ने बताया, वे बजरी भीलवाड़ा जिले के बनास नदी से भर कर प्रतापगढ़, निंबाहेड़ा, मंगलवारड़ की तरफ ले जा रहे थे. पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए वाहनों को तिरपाल से ढक कर ले जा रहे थे. वहीं पुलिस कार्रवाई की भनक लगने के बाद कुछ वाहनों के चालक बजरी पड़त जमीन खाली करके भाग गए. अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ माइनिंग विभाग को सूचना दी गई है. इस पर माइनिंग विभाग के कार्यदेशक जमुना शंकर गुर्जर और सदर पुलिस चित्तौड़गढ़ व गंगरार पुलिस की ओर से माइनिंग एक्ट में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ जिले में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ जिला स्पेशल टीम की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. दो दिन पूर्व भी जिला स्पेशल टीम ने 4 मार्च को कार्रवाई करते हुए तीन ट्रेलर और दो डंपर पकड़े थे.

चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस अवैध बजरी परिवहन को लेकर माइनिंग एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई कर रही है. पुलिस की लगातार कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ दीपक भार्गव ने बताया, अवैध परिवहन करने वाले माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम की लगातार कार्रवाई जारी है. इसी अभियान के दौरान 6 मार्च शनिवार सुबह जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल ललित कुमार और पवन कुमार, चित्तौड़गढ़ सदर थाने से हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र मय टीम के चित्तौड़गढ़ थानांतर्गत कोमल होटल के सामने पहुंचे.

क्राइम इन चित्तौड़गढ़  डंपर जब्त  माइनिंग एक्ट  बजरी माफिया  bajari mafia  Mining act  Dumper seized  Crime in Chittorgarh  Chittorgarh News
पांच डंपर सहित सात वाहन पकड़े

यहां से ओछ्ड़ी टोल के पास हाईवे रोड पर बजरी भरकर अवैध रूप से परिवहन करते हुए 4 ट्रेलर और एक डंपर को रोका. पुलिस ने मौके से इन पांच ही वाहनों के चालक को भी डिटेन कर लिया. इन वाहनों की जांच की तो सामने आया कि ट्रेलर और डंपर में बजरी परिवहन की जा रही थी, जिसका इनके पास कोई रॉयल्टी नहीं थी. इन सभी वाहनों को डिटेन कर सदर थाना चित्तौड़गढ़ पर खड़ा करवाया.

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: मांगरोप थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

इसी तरह जिला विशेष टीम ने गंगरार से हेड कांस्टेबल गोपाल मय जाप्ता को साथ लेकर गंगरार टोल नाके के पास एक ट्रेलर और डंपर को बजरी परिवहन करते पकड़ा. इन वाहनों को गंगरार थाने में खड़ा कराया. पुलिस ने मौके से पकड़े वाहनों के चालक गंगरार थाना क्षेत्र के सोनियाणा निवासी कान सिंह पुत्र अमर सिंह भाटी, निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के अरनोदा निवासी ओमप्रकाश पुत्र भैरूलाल गुर्जर, भीलवाड़ा जिले में काछोला थाना क्षेत्र के थागीजी की झोपड़िया निवासी भैरू लाल पुत्र श्रवण गुर्जर, गंगरार थाना क्षेत्र के ही कुंवालिया निवासी शंभूलाल पुत्र चंपालाल नायक, भीलवाड़ा जिले के बीगोद निवासी किशन पुत्र बालू अहीर, गंगरार के मेडी खेड़ा निवासी दशरथ पुत्र निर्भयराम राजपूत तथा एक अन्य गंगरार थाना इलाके के शिवपुरा निवासी शंभूलाल पुत्र चुन्नीलाल गुर्जर को डिटेन किया है.

यह भी पढ़ें: कपासन में बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई, दो डंपर, एक जेसीबी और सात बजरी के अवैध स्टॉक जप्त

पुलिस की पूछताछ में इन वाहन चालकों ने बताया, वे बजरी भीलवाड़ा जिले के बनास नदी से भर कर प्रतापगढ़, निंबाहेड़ा, मंगलवारड़ की तरफ ले जा रहे थे. पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए वाहनों को तिरपाल से ढक कर ले जा रहे थे. वहीं पुलिस कार्रवाई की भनक लगने के बाद कुछ वाहनों के चालक बजरी पड़त जमीन खाली करके भाग गए. अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ माइनिंग विभाग को सूचना दी गई है. इस पर माइनिंग विभाग के कार्यदेशक जमुना शंकर गुर्जर और सदर पुलिस चित्तौड़गढ़ व गंगरार पुलिस की ओर से माइनिंग एक्ट में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ जिले में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ जिला स्पेशल टीम की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. दो दिन पूर्व भी जिला स्पेशल टीम ने 4 मार्च को कार्रवाई करते हुए तीन ट्रेलर और दो डंपर पकड़े थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.