चित्तौड़गढ़. राजस्थान पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे आवाज अभियान के तहत शनिवार को चित्तौड़गढ़ पुलिस की ओर से जिला मुख्यालय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न संस्थाओं के पदधिकारियों ने भाग लेकर विचार रखे. लघु फिल्मों के माध्यम से भी जागरूक किया गया.
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आवाज अभियान में लगातार कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी के तहत जिला पुलिस ने महिला जागरूकता पर एक कार्यशाला का आयोजन किया. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि महिलाओं औऱ बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने और उनके बारे में महिलाओं व बालिकाओं और आम जनता को जागरूक करने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान आवाज के संदर्भ में शनिवार को जिला मुख्यालय पर जिला ग्रामीण विकास सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
![rajasthan news, chittaurgarh news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-cor-cor-04-workshoporganizedinthevoicecampaign-vio-10194_24102020191756_2410f_1603547276_282.jpg)
जिसमें शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन, महिला और बच्चों से जुड़े संगठन शामिल हुए. इस कार्यशाला में महिलाओं और बालिकाओं पर हो रहे अपराध के बारे में जागरूक होने के संबंध में चर्चा की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के अनुसार अभियान आवाज के तहत आयोजित इस कार्यशाला में शहर के इनरव्हील क्लब, वन टॉप सेंटर, मंजरी फाउंडेशन, चाइल्ड हेल्पलाइन, सखी और ऑटो यूनियन के प्रतिनिधी और सदस्य जो महिलाओं और बच्चों से जुड़े हुए हैं उनको आमंत्रित कर उन्हें अभियान आवाज के तहत महिलाओं से छेड़छाड़ और अपराध के संदर्भ में क्या क्या कानूनी प्रावधान है और उनको किस तरह से न्याय मिल सकता है, उस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई.
पढ़ें- जिंक प्लांट में हुई मॉक ड्रिल, प्रशासन दिखा मुस्तैद
इसके साथ ही कार्यशाला में लघु फिल्मों के माध्यम से प्रजेंटेशन देकर और जानकारियां भी दी गई. अभियान आवाज बनाए जाने का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को अधिक से अधिक जागरूक करना और पुरुषों को महिलाओं के प्रति न्याय के संबंध में जानकारी देना है.
कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, पुलिस उपाधिक्षक शाहना खानम, अमित सिंह, थानाधिकारी सदर दर्शन सिंह, महिला थानाधिकारी सुशीला खोईवाल आदी उपस्थित थे. इन्होंने यहां मौजूद लोगों से भी इस संबंध में जानकारियां प्राप्त की.