चित्तौड़गढ़. पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने पेंफलेट्स जारी किया है. यह पम्पलेट जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वितरित किए जाएंगे. जिला पुलिस की और से जारी किए पर्चों में बताया गया है कि अपना घर कभी सुना नहीं छोड़े. यदि कहीं जाना पड़े तो पड़ोसियों को बताकर जाएं.
गली मोहल्ले में नजर आए संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें. अपने घर गली और दुकानों में उच्च गुणवत्ता के सीसी टीवी कैमरे लगवाएं. साथ ही मोबाइल और ईमेल पर लुभावनी बातों के लालच से बचें. किसी भी व्यक्ति को फोन पर अपने बैंक अकाउंट या एटीएम कार्ड के संबंध में कोई जानकारी नहीं दें. ATM में रुपए निकालने के समय किसी अनजान व्यक्ति की मदद नहीं ले.
इसके इलावा इसमें यह भी बताया गया है कि रेल या बस में किसी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की कोई वस्तु नहीं लें. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीवी या मोबाइल पर आने वाले लकी ड्रा विजेता या अन्य इनाम के लालच में नहीं आने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें: अच्छी खबर : 337 नए पदों के सृजन को CM गहलोत ने दी मंजूरी, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर अच्छा किराया देने के झांसे में आने से भी बचें. तत्काल लोन देने जैसे विज्ञापनों से भी बचना चाहिए. फेसबुक या व्हाट्सएप पर भी अनजान लोगों से दोस्ती नहीं करें और ना ही अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करें. सोशल मीडिया पर अपने व्यक्तिगत फोटोग्राफ, अंतरंग फोटो नहीं डालें. पुलिस द्वारा जारी पेंपलेट्स में आमजन को आर्थिक एवं साइबर अपराध से बचने के विभिन्न बिंदुओं से अवगत कराया गया है.