ETV Bharat / state

Chittaurgarh Crime News: ज्वेलर्स की दुकान से 3.5 लाख के जेवर चोरी का खुलासा, एक महिला गिरफ्तार - Rajasthan hindi news

चित्तौड़गढ़ जिले में रावतभाटा कस्बे में गत पखवाड़े 3.5 लाख कीमत के चांदी के जेवर चोरी के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार (Police has arrested a woman for stealing 3 5 lakh silver jewelery) किया है.

Police has arrested a woman for stealing 3 5 lakh silver jewelery
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला
author img

By

Published : May 14, 2022, 6:43 PM IST

चितौड़गढ़. जिले के रावतभाटा कस्बे में गत पखवाड़े एक ज्वेलरी की दुकान से आभूषण दिखाने के नाम पर 3.5 लाख की चांदी के जेवर चोरी के मामले (woman for stealing 3 5 lakh silver jewelery from a jeweler shop) का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके अन्य साथी महिलाओं की तलाश में जुटी है.

इस मामले में हॉट चौक में संगम ज्वेलर्स नामक ज्वेलर्स की दुकान लगाने वाले दिलशाद की ओर से 4 मई को रिपोर्ट दी गई थी. रिपोर्ट के अनुसार उसकी दुकान पर कुछ महिलाएं आई, उन्होंने चांदी के जेवर दिखाने की बात कही तो उसने चांदी के पायल से भरा हुआ बॉक्स उनके सामने रख दिया. इस बीच वह किसी सामान को लाने के लिए दुकान के अंदर चला गया. महिलाओं के जाने के बाद उसने बॉक्स गायब पाया.

पढ़े:Betting on IPL in Chittorgarh: मैच में सट्टा लगाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, चार लाख से ज्यादा का हिसाब पकड़ा

उसने अपने दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो जेवर खरीदने के लिए आई महिलाओं के फुटेज बॉक्स चोरी करते हुए सामने आए हैं. जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि गठित टीम ने मामले की गहनता से जांच की और मुखबिर तंत्र के जरिए फुटेज में आई एक महिला को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला को बापर्दा रखा गया है और उससे चोरी की वारदात के साथ-साथ अन्य महिला साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

चितौड़गढ़. जिले के रावतभाटा कस्बे में गत पखवाड़े एक ज्वेलरी की दुकान से आभूषण दिखाने के नाम पर 3.5 लाख की चांदी के जेवर चोरी के मामले (woman for stealing 3 5 lakh silver jewelery from a jeweler shop) का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके अन्य साथी महिलाओं की तलाश में जुटी है.

इस मामले में हॉट चौक में संगम ज्वेलर्स नामक ज्वेलर्स की दुकान लगाने वाले दिलशाद की ओर से 4 मई को रिपोर्ट दी गई थी. रिपोर्ट के अनुसार उसकी दुकान पर कुछ महिलाएं आई, उन्होंने चांदी के जेवर दिखाने की बात कही तो उसने चांदी के पायल से भरा हुआ बॉक्स उनके सामने रख दिया. इस बीच वह किसी सामान को लाने के लिए दुकान के अंदर चला गया. महिलाओं के जाने के बाद उसने बॉक्स गायब पाया.

पढ़े:Betting on IPL in Chittorgarh: मैच में सट्टा लगाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, चार लाख से ज्यादा का हिसाब पकड़ा

उसने अपने दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो जेवर खरीदने के लिए आई महिलाओं के फुटेज बॉक्स चोरी करते हुए सामने आए हैं. जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि गठित टीम ने मामले की गहनता से जांच की और मुखबिर तंत्र के जरिए फुटेज में आई एक महिला को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला को बापर्दा रखा गया है और उससे चोरी की वारदात के साथ-साथ अन्य महिला साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.