ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : पुलिस जवानों ने बाइक रैली निकालकर दिया कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश

चित्तौड़गढ़ में कलक्ट्रेट परिसर से पुलिस विभाग ने बाइक रैली निकालकर कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. जिला कलेक्टर केके शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही आमजन से अपील की है कि वें मास्क अवश्य पहने.

चित्तौड़गढ़ में बाइक रैली, Bike rally in Chittorgarh
बाइक रैली के माध्यम से दिया कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 7:39 PM IST

चित्तौड़गढ़. कलक्ट्रेट परिसर से पुलिस विभाग ने बाईक रैली निकालकर कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. इस रैली को जिला कलक्टर केके शर्मा और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में पुलिस के जवान, शहर के ऑटो चालक और जन जागरूकता ऑडियो ऑटो रिक्शा भी शामिल थे.

बाइक रैली के माध्यम से दिया कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश

यह रैली कलक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर सुभाष चौक, गोल प्याऊ, नेहरू बाजार से होकर शहर के विभिन्न चौराहों और मुख्य मार्गों से गुजरते हुए आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश दिया. जिला कलेक्टर केके शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बाईक रैली निकाली है जिसमें पुलिस जवान और शहर के कुछ ऑटो भी रैली में शामिल हैं जो शहर में आमजन को कोरोना से बचाव का संदेश देंगे. उन्होंने आमजन से अपील की है कि वें मास्क अवश्य पहने और जो भी बिना मास्क के नजर आता है तो उसे टोके और मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें.

पढ़ेंः डूंगरपुर: आसपुर में प्रकाश हत्याकांड खुलासा करने की मांग को लेकर SDM को ज्ञापन

उन्होंने कहा कि मास्क वितरण में आमजन एवं औद्योगिक संस्थान और व्यापारिक प्रतिष्ठान बढ़चढ़ कर हिस्सा लें. रैली के दौरान अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) मुकेश कुमार कलाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, अतिरिक्त कलंक्टर (भू.अ.) अम्बालाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

चित्तौड़गढ़. कलक्ट्रेट परिसर से पुलिस विभाग ने बाईक रैली निकालकर कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. इस रैली को जिला कलक्टर केके शर्मा और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में पुलिस के जवान, शहर के ऑटो चालक और जन जागरूकता ऑडियो ऑटो रिक्शा भी शामिल थे.

बाइक रैली के माध्यम से दिया कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश

यह रैली कलक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर सुभाष चौक, गोल प्याऊ, नेहरू बाजार से होकर शहर के विभिन्न चौराहों और मुख्य मार्गों से गुजरते हुए आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश दिया. जिला कलेक्टर केके शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बाईक रैली निकाली है जिसमें पुलिस जवान और शहर के कुछ ऑटो भी रैली में शामिल हैं जो शहर में आमजन को कोरोना से बचाव का संदेश देंगे. उन्होंने आमजन से अपील की है कि वें मास्क अवश्य पहने और जो भी बिना मास्क के नजर आता है तो उसे टोके और मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें.

पढ़ेंः डूंगरपुर: आसपुर में प्रकाश हत्याकांड खुलासा करने की मांग को लेकर SDM को ज्ञापन

उन्होंने कहा कि मास्क वितरण में आमजन एवं औद्योगिक संस्थान और व्यापारिक प्रतिष्ठान बढ़चढ़ कर हिस्सा लें. रैली के दौरान अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) मुकेश कुमार कलाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, अतिरिक्त कलंक्टर (भू.अ.) अम्बालाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.