कपासन (चित्तौड़गढ़). पुलिस ने नगर में पैदल मार्च निकाल कर इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए. जानकारी के अनुसार, थानाधिकारी हिमाशु सिंह राजावत ने शनिवार दोपहर बाद नगर में हो रहे अतिक्रमण को लेकर सड़कों पर पैदल मार्च निकाला.
पढ़ें: धौलपुर: सार्वजनिक पोखर से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल
उन्होंने कस्बे के पांच बत्ती चोराहा, सदर बाजार, लोडकिया चोक, पिपली बाजार, डाणी चबुतरा, कुम्हार मोहल्ला, आगरीया चैक, श्रीराम मार्केट क्षैत्रों के दुकानदारों को पांच दिन में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. पांच दिन में अतिक्रमण नहीं हटाने पर चालान बना कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि अतिक्रमण वाहन चालकों और राहगिरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. थानाधिकारी राजवत ने व्यापारियो से कहा कि अतिक्रमण नहीं होने से बाजार में ग्राहको के आने जाने में भी सुविधा रहेगी.
पढ़ें: अजमेर: भूमाफिया से सरकारी जमीन बचाने के लिए प्रतापनगर वासी एकजुट, जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
अतिक्रमण से परेशानी
बता दें कि पांच बत्ती चोराहा, सदर बाजार, लोडकिया चोक, पिपली बाजार, डाणी चबुतरा, कुम्हार मोहल्ला, आगरीया चैक, श्रीराम मार्केट समेत कई इलाकों में अतिक्रमण हो रखा है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए 5 दिन का समय दिया गया है.