ETV Bharat / state

चितौड़गढ़: नाकाबंदी तोड़ गोवंश से भरी एक ट्रक पकड़ाई, तस्करों ने पुलिस से पिस्तौल छीनने का किया प्रयास - Rajasthan News

चितौड़गढ़ में पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर भाग रही गोवंश से भरी एक ट्रक को पकड़ा है. साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक तस्कर ने एसएचओ का पिस्तौल छीनने का प्रयास किया. जिसमें वो घायल हो गया.

Rajasthan News, Chittorgarh News
चितौड़गढ़ में तीन गोतस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 13, 2021, 2:23 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में गोवंश तस्कर बेखौफ नजर आ रहे हैं. गोवंश तस्करों ने पहले तो नाकाबंदी तोड़ दी. जिसके बाद मंगलवाड़ थानाधिकारी ने पिस्तौल तानी तो तस्करों ने पिस्तौल छीनने का प्रयास किया. इस पर मंगलवाड़ पुलिस ने फायर किया, जिसमें एक तस्कर के पैर में गोली लगी. जिसके बाद पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि चित्तौड़गढ़ की तरफ से एक आयशर ट्रक कई स्थानों पर नाकाबंदी तोड़ कर भाग रही है. ट्रक का हाइवे मोबाइल पीछा कर रही है. इस सूचना पर मंगलवाड़ थानाधिकारी ने मय जाप्ते सरकारी जीप के पालखेड़ी पहुंच नाकांबदी की. यहां भी ट्रक ने बेरीकेड्स को टक्कर मार दी और नाकाबंदी तोड़कर भाग निकले. जिसके बाद इसी हाइवे पर एक और स्थान नारायणपुरा टोल से पहले अतिरिक्त बैरिकेड और वाहन लगा कर हथियारबंद नाकाबंदी की गई. जैसे ही ट्रक तेज रफ्तार से आई तो एसएचओ मय जाप्ता ने रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक चालक ने मय जाप्ते पर ही ट्रक चढाने का प्रयास किया. इस पर एसएचओ मंगलवाड ने सर्विस पिस्टल तान कर ट्रक चालक को रुकने को कहा. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने पिस्टल छीनने का प्रयास किया. जिसके बाद एसएचओ ने इस दौरान पिस्टल से फायर कर ट्रक चालक को काबू में किया.

ट्रक में 12 गाय मिली

फायरिंग से गोली ट्रक चालक महेन्द्र कश्यप के जांघ में लगी. ट्रक के अंदर से कुल तीन व्यक्ति पकड़े गए. अन्य दोनों ट्रक से निकल कर पुलिस जाप्ता के साथ धक्का-मुक्की कर लगे, जिनको जाप्ता ने पकड़ा. पुलिस ने ट्रक चालक महेन्द्र पिता ज्ञानीराम कश्यप, राजेन्द्र पिता करताराम, महेन्द्र पिता धुलियाराम जाति जोगी निवासी हरियाणा होना बताया को पकड़ा. ट्रक की तलाशी ली तो उसके अन्दर कूल 10 बड़ी और 2 छोटी गाय मिली.

यह भी पढ़ें. भरतपुर: पति ने पत्नी की हत्या कर जंगल में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस

तस्करों ने पूछताछ में बताया कि गोवंश को हरियाणा की तरफ से लाए थे और गुजरात की तरफ ले जा रहे थे. आरोपियों को गोवंश अधिनियम 1906 में प्रकरण पंजिबद्ध कर कार्रवाई की गई.

चित्तौड़गढ़. जिले में गोवंश तस्कर बेखौफ नजर आ रहे हैं. गोवंश तस्करों ने पहले तो नाकाबंदी तोड़ दी. जिसके बाद मंगलवाड़ थानाधिकारी ने पिस्तौल तानी तो तस्करों ने पिस्तौल छीनने का प्रयास किया. इस पर मंगलवाड़ पुलिस ने फायर किया, जिसमें एक तस्कर के पैर में गोली लगी. जिसके बाद पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि चित्तौड़गढ़ की तरफ से एक आयशर ट्रक कई स्थानों पर नाकाबंदी तोड़ कर भाग रही है. ट्रक का हाइवे मोबाइल पीछा कर रही है. इस सूचना पर मंगलवाड़ थानाधिकारी ने मय जाप्ते सरकारी जीप के पालखेड़ी पहुंच नाकांबदी की. यहां भी ट्रक ने बेरीकेड्स को टक्कर मार दी और नाकाबंदी तोड़कर भाग निकले. जिसके बाद इसी हाइवे पर एक और स्थान नारायणपुरा टोल से पहले अतिरिक्त बैरिकेड और वाहन लगा कर हथियारबंद नाकाबंदी की गई. जैसे ही ट्रक तेज रफ्तार से आई तो एसएचओ मय जाप्ता ने रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक चालक ने मय जाप्ते पर ही ट्रक चढाने का प्रयास किया. इस पर एसएचओ मंगलवाड ने सर्विस पिस्टल तान कर ट्रक चालक को रुकने को कहा. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने पिस्टल छीनने का प्रयास किया. जिसके बाद एसएचओ ने इस दौरान पिस्टल से फायर कर ट्रक चालक को काबू में किया.

ट्रक में 12 गाय मिली

फायरिंग से गोली ट्रक चालक महेन्द्र कश्यप के जांघ में लगी. ट्रक के अंदर से कुल तीन व्यक्ति पकड़े गए. अन्य दोनों ट्रक से निकल कर पुलिस जाप्ता के साथ धक्का-मुक्की कर लगे, जिनको जाप्ता ने पकड़ा. पुलिस ने ट्रक चालक महेन्द्र पिता ज्ञानीराम कश्यप, राजेन्द्र पिता करताराम, महेन्द्र पिता धुलियाराम जाति जोगी निवासी हरियाणा होना बताया को पकड़ा. ट्रक की तलाशी ली तो उसके अन्दर कूल 10 बड़ी और 2 छोटी गाय मिली.

यह भी पढ़ें. भरतपुर: पति ने पत्नी की हत्या कर जंगल में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस

तस्करों ने पूछताछ में बताया कि गोवंश को हरियाणा की तरफ से लाए थे और गुजरात की तरफ ले जा रहे थे. आरोपियों को गोवंश अधिनियम 1906 में प्रकरण पंजिबद्ध कर कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.