ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने पकड़ा 5 लाख की कीमत का ड्रग्स, तस्कर वैन छोड़कर फरार

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने मादक पदार्थ को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक वैन को पकड़ा, जिसमें 5 लाख से अधिक का डोडा चूरा मिला.

Chittorgarh Police caught drugs
चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने पकड़ा मादक पदार्थ
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 7:13 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस मादक पदार्थ को पकड़ने के लिए लागातार कर्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को नाकाबंदी के दौरान बस्सी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने एक वैन को रोक कर तलाशी ली, तो उसमें डोडा चूरा पाया गया. जिसकी कीमत पांच लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. वहीं, पुलिस को देखकर चालक वैन को छोड़कर साथी के साथ फरार हो गया.

पढ़ें: 415 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद, आरोपी से एक अवैध लोडेड पिस्टल व तीन कारतूस बरामद

डोडा चुरा से भरे 9 कट्टे बरामद: थाना प्रभारी गणपत सिंह के अनुसार, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार शनिवार को जिले भर में दोपहर पुलिस ने नाकाबंदी की. उसी के तहत बस्सी पुलिस भीलवाड़ा रोड स्थित नेगडिया कला गांव के पास नाकाबंदी कर रही थी. इस बीच बस्सी की ओर से एक वैन आती दिखी. उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर चालक ने गाड़ी रास्ते में ही रोक दी और उसे छोड़कर अपने साथी के साथ भाग निकला. पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए वैन की तलाशी ली, जिसमें डोडा चुरा से भरे 9 कट्टे पाए गए.

पढ़ें: Doda Saw dust Seized: मक्का की आड़ में तस्करी, 30 लाख का डोडा चूरा पकड़ा, 2 गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए मादक पदार्थ का वजन किया गया, जो 167 किलो ग्राम डोडा चूरा निकला. पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया. वैन के दोनों ओर नंबर प्लेट भी नहीं था. ऐसे में चेसिस नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है. थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें भेजी गई है. फिलहाल, एनडीपीएस के तहत डोडा चूरा जब्त करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू की गई है.

1 फरवरी को 10 क्विंटल डोडा चूरा जब्त कर चुकी है पुलिस: बता दें कि 1 फरवरी को चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 10 क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा को जब्त किया था. पुलिस जब्त डोडा चूरा की कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी गई थी. पुलिस ने इस कार्रवाई में मध्य प्रदेश के मंदसौर निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. ये कार्रवाई कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने की थी.

चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस मादक पदार्थ को पकड़ने के लिए लागातार कर्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को नाकाबंदी के दौरान बस्सी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने एक वैन को रोक कर तलाशी ली, तो उसमें डोडा चूरा पाया गया. जिसकी कीमत पांच लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. वहीं, पुलिस को देखकर चालक वैन को छोड़कर साथी के साथ फरार हो गया.

पढ़ें: 415 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद, आरोपी से एक अवैध लोडेड पिस्टल व तीन कारतूस बरामद

डोडा चुरा से भरे 9 कट्टे बरामद: थाना प्रभारी गणपत सिंह के अनुसार, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार शनिवार को जिले भर में दोपहर पुलिस ने नाकाबंदी की. उसी के तहत बस्सी पुलिस भीलवाड़ा रोड स्थित नेगडिया कला गांव के पास नाकाबंदी कर रही थी. इस बीच बस्सी की ओर से एक वैन आती दिखी. उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर चालक ने गाड़ी रास्ते में ही रोक दी और उसे छोड़कर अपने साथी के साथ भाग निकला. पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए वैन की तलाशी ली, जिसमें डोडा चुरा से भरे 9 कट्टे पाए गए.

पढ़ें: Doda Saw dust Seized: मक्का की आड़ में तस्करी, 30 लाख का डोडा चूरा पकड़ा, 2 गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए मादक पदार्थ का वजन किया गया, जो 167 किलो ग्राम डोडा चूरा निकला. पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया. वैन के दोनों ओर नंबर प्लेट भी नहीं था. ऐसे में चेसिस नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है. थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें भेजी गई है. फिलहाल, एनडीपीएस के तहत डोडा चूरा जब्त करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू की गई है.

1 फरवरी को 10 क्विंटल डोडा चूरा जब्त कर चुकी है पुलिस: बता दें कि 1 फरवरी को चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 10 क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा को जब्त किया था. पुलिस जब्त डोडा चूरा की कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी गई थी. पुलिस ने इस कार्रवाई में मध्य प्रदेश के मंदसौर निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. ये कार्रवाई कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.