ETV Bharat / state

Looteri Dulhan In Chittorgarh: शादी के 4 दिन बाद पति को नींद की गोलियां देकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार - Cheating Bride Arrested In Chittorgarh

चितौड़गढ़ पुलिस ने शादी के 4 दिन बाद ही पति को चाय में नींद की गोलियां पिला कर फरार हुई लुटेरी दुल्हन (Looteri Dulhan In Chittorgarh) को लगभग 5 महिने बाद उत्तरप्रदेश के बनारस से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपित महिलाओं से शादी की एवज में प्राप्त 2 लाख 50 हजार रुपए की गई राशि की बरामदगी के संबंध में पूछताछ में जुटी हुई है.

Looteri Dulhan In Chittorgarh
Looteri Dulhan In Chittorgarh
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 8:18 PM IST

चितौड़गढ़. जिले की पुलिस को 5 महिने पहले हुई लूट के मामले में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. शादी के 4 दिन बाद ही पति को चाय में नींद की गोलियां पिला कर फरार हुई लुटेरी दुल्हन को करीब 5 माह बाद उत्तरप्रदेश के बनारस से गिरफ्तार कर लिया गया है. विवाह के दौरान मौजूद रही इसकी कथित मौसी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों को पुलिस गिरफ्तार कर के राशमी थाने पर लाई है, जहां इनसे शादी की एवज में ली गई राशि बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

जुलाई में दर्ज करवायी थी शिकायत : चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि राशमी थाने पर सांखली निवासी मुकेश पुत्र स्वर्गीय राम दयाल शर्मा ने जुलाई माह में रिपोर्ट दी थी. जिसमें उसने बताया कि करीब 4 माह पहले भीलवाड़ा निवासी कंचनदेवी और श्याम सुंदर शर्मा ने प्रार्थी के मामा रोशनलाल को फोन किया था. इसमें बताया कि उनके ध्यान में ब्राह्मण समाज की लड़कियां हैं. जिसके साथ वे भांजे ओकेश (प्रार्थी) का विवाह करवा सकते हैं. साथ ही उन्होंने फोटो भी भेजा, जिसमें लड़की का नाम पूजा पटेल बताया गया था.

यह भी पढ़ें - Fraud Case in Jaipur: फ्लिपकार्ट कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार, ऐसे देता था ठगी की वारदात को अंजाम

इसके बाद प्रार्थी के मामा ने परिवार से बात की और शादी को लेकर राजी हो गए. इसके लिए उन्होंने कंचन देवी और श्याम सुंदर शर्मा से बात करके सांखली आए और प्रार्थी के मामा से बात कर 2 लाख 50 हजार रुपए में विवाह करना तय कर लिया. प्रार्थी और परिजनों को इन्होंने 13 जुलाई 2021 को अजमेर बुला कर विवाह कर दिया. वहीं 17 जुलाई को प्रार्थी के ममेरे भाई का विवाह था. इस समय पूरा परिवार भीलवाड़ा जिले के पसूंद गया हुआ था. घर पर प्रार्थी और पत्नी पूजा ही थे. शाम को करीब 6 बजे पूजा चाय ने नींद की गोली मिला कर पिला दी, जिससे वह बेहोश हो गया तथा पत्नी घर से फरार हो गई.

यह भी पढ़ें - wanted arrested in Jodhpur: सब इंस्पेक्टर के बेटे की फॉरच्यूनर चलाते मिला बदमाश, राजसमंद पुलिस पर फायर करने का है आरोपी

रुपए ऐंठने के बाद फरार हुई पत्नी

प्रार्थी ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि विवाह के दौरान दिए रुपए ऐंठने के कारण पूजा फरार (Looteri Dulhan In Chittorgarh) हो गई. पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. राशमी थाना पुलिस ने मामले में जांच के बाद 23 जुलाई को जयपुर हाल भीलवाड़ा निवासी श्याम सुंदर तथा बीकानेर हाल भीलवाड़ा निवासी कंचन देवी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपित दुल्हन पूजा पटेल की तलाश शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें - Churu Crime News: देशभर में ठगी कर कमाए 2800 करोड़, 1 शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गलत नाम पता बता कर किया था विवाह

पुलिस जांच में सामने आया कि दुल्हन का नाम पूजा पुत्री सूर्य प्रकाश पटेल निवासी मिर्जापुर उत्तरप्रदेश बताया गया जो कि गलत निकला था. इस पर एक विशेष टीम का गठन राशमी थानाधिकारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में किया गया. इस टीम ने तकनीकी साधन और मुखबिर की सहायता से लुटेरी दुल्हन वाराणसी निवासी पूजा पत्नी संजय सिंह पटेल को (Cheating Bride Arrested In Chittorgarh) बनारस से गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद शादी के दौरान मौजूद कथित मौसी मिर्जापुर निवासी पूजा राजपूत उर्फ जयदेवी राजपूत को भी पुलिस ने दस्तियाब कर लिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपित महिलाओं से शादी की एवज में प्राप्त की गई राशि की बरामदगी के संबंध में पूछताछ में जुटी हुई है.

चितौड़गढ़. जिले की पुलिस को 5 महिने पहले हुई लूट के मामले में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. शादी के 4 दिन बाद ही पति को चाय में नींद की गोलियां पिला कर फरार हुई लुटेरी दुल्हन को करीब 5 माह बाद उत्तरप्रदेश के बनारस से गिरफ्तार कर लिया गया है. विवाह के दौरान मौजूद रही इसकी कथित मौसी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों को पुलिस गिरफ्तार कर के राशमी थाने पर लाई है, जहां इनसे शादी की एवज में ली गई राशि बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

जुलाई में दर्ज करवायी थी शिकायत : चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि राशमी थाने पर सांखली निवासी मुकेश पुत्र स्वर्गीय राम दयाल शर्मा ने जुलाई माह में रिपोर्ट दी थी. जिसमें उसने बताया कि करीब 4 माह पहले भीलवाड़ा निवासी कंचनदेवी और श्याम सुंदर शर्मा ने प्रार्थी के मामा रोशनलाल को फोन किया था. इसमें बताया कि उनके ध्यान में ब्राह्मण समाज की लड़कियां हैं. जिसके साथ वे भांजे ओकेश (प्रार्थी) का विवाह करवा सकते हैं. साथ ही उन्होंने फोटो भी भेजा, जिसमें लड़की का नाम पूजा पटेल बताया गया था.

यह भी पढ़ें - Fraud Case in Jaipur: फ्लिपकार्ट कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार, ऐसे देता था ठगी की वारदात को अंजाम

इसके बाद प्रार्थी के मामा ने परिवार से बात की और शादी को लेकर राजी हो गए. इसके लिए उन्होंने कंचन देवी और श्याम सुंदर शर्मा से बात करके सांखली आए और प्रार्थी के मामा से बात कर 2 लाख 50 हजार रुपए में विवाह करना तय कर लिया. प्रार्थी और परिजनों को इन्होंने 13 जुलाई 2021 को अजमेर बुला कर विवाह कर दिया. वहीं 17 जुलाई को प्रार्थी के ममेरे भाई का विवाह था. इस समय पूरा परिवार भीलवाड़ा जिले के पसूंद गया हुआ था. घर पर प्रार्थी और पत्नी पूजा ही थे. शाम को करीब 6 बजे पूजा चाय ने नींद की गोली मिला कर पिला दी, जिससे वह बेहोश हो गया तथा पत्नी घर से फरार हो गई.

यह भी पढ़ें - wanted arrested in Jodhpur: सब इंस्पेक्टर के बेटे की फॉरच्यूनर चलाते मिला बदमाश, राजसमंद पुलिस पर फायर करने का है आरोपी

रुपए ऐंठने के बाद फरार हुई पत्नी

प्रार्थी ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि विवाह के दौरान दिए रुपए ऐंठने के कारण पूजा फरार (Looteri Dulhan In Chittorgarh) हो गई. पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. राशमी थाना पुलिस ने मामले में जांच के बाद 23 जुलाई को जयपुर हाल भीलवाड़ा निवासी श्याम सुंदर तथा बीकानेर हाल भीलवाड़ा निवासी कंचन देवी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपित दुल्हन पूजा पटेल की तलाश शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें - Churu Crime News: देशभर में ठगी कर कमाए 2800 करोड़, 1 शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गलत नाम पता बता कर किया था विवाह

पुलिस जांच में सामने आया कि दुल्हन का नाम पूजा पुत्री सूर्य प्रकाश पटेल निवासी मिर्जापुर उत्तरप्रदेश बताया गया जो कि गलत निकला था. इस पर एक विशेष टीम का गठन राशमी थानाधिकारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में किया गया. इस टीम ने तकनीकी साधन और मुखबिर की सहायता से लुटेरी दुल्हन वाराणसी निवासी पूजा पत्नी संजय सिंह पटेल को (Cheating Bride Arrested In Chittorgarh) बनारस से गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद शादी के दौरान मौजूद कथित मौसी मिर्जापुर निवासी पूजा राजपूत उर्फ जयदेवी राजपूत को भी पुलिस ने दस्तियाब कर लिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपित महिलाओं से शादी की एवज में प्राप्त की गई राशि की बरामदगी के संबंध में पूछताछ में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.