चित्तौड़गढ़. जिले की भादसोड़ा थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए ताश पत्तो पर दांव लगाते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से पांच हजार से ज्यादा नकदी के अलावा ताश पत्ती बरामद की है.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि भादसोड़ा थाना पुलिस के जरिए मुखबीर सूचना मिली की नरधारी के पास नर्सरी मे कुछ लोग ताश के पतों पर जुआ-सट्टा खेल रहे हैं. इसपर भादसोड़ा थानाधिकारी भवानीशंकर के निर्देशन में जाप्ते ने नरधारी नर्सरी में पहुंचकर दबिश दी.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: पत्नी के बाद पति ने भी तोड़ा दम, कोविड गाइडलाइन के तहत हुआ अंतिम संस्कार
यहां पांच लोग ताश के पतों पर जुआ-सट्टा खेल रहे थे. इन्हें पकड़ कर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से ताश के पते और 5700 रुपए की राशि मिली. इसे जब्त कर मौके पर आवश्यक कार्रवाई कर थाने पर आए. जहां पुलिस थाने पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
इस मामले में पुलिस ने भादसोड़ा निवासी महावीर, मंगलवाड़ थाना इलाके में स्थित करीमपुरा निवासी बद्रीलाल, निकुम्भ थाना इलाके में सादुलखेड़ा निवासी छोटू खान पुत्र मुंशी खान, चित्तौड़गढ़ शहर में बलाइयों की कुई निवासी मोहम्मद और जाटों का मोहल्ला बानसेन निवासी मोहम्मद सईद को गिरफ्तार किया है.