चित्तौड़गढ़. लूटपाट और चोरी की वारदातों के खिलाफ जिला पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. चित्तौड़गढ़ शहर पुलिस ने 25 लाख रुपए की लूट का पर्दाफाश किया. इसके तुरंत बाद निंबाहेड़ा पुलिस भी एक बड़ी वारदात का पर्दाफाश करने में कामयाब रही. निंबाहेड़ा के सदर थाना क्षेत्र में चोरी की एक वारदात सामने आई थी. जिसमें चोर ट्रेलर से 25 फीट वाहन से अज्ञात व्यक्ति 7 टायर, दो तिरपाल, एक बैटरी चुरा ले गए थे.
खड़े वाहन से टायर सहित अन्य उपकरण चोरी के प्रकरण को जिला पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया. निंबाहेड़ा पुलिस उपाधीक्षक जगराम मीणा के सुपरविजन में सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार, हेड कांस्टेबल बाबूलाल और फरजान खान तथा दो कांस्टेबल की एक टीम गठित कर मामले की जांच सौंपी गई. इस टीम ने तकनीक और सीसीटीवी फुटेज, लोकेशन, जीपीएस सिस्टम और मुखबिर तंत्र के माध्यम से चिकारड़ा थाना मंडफिया हाल मंगरोल निवासी जमील पुत्र बाबू खान तक पहुंची.
पढ़ें: रिश्तों का कत्लः जमीन के लिए बड़े भाई की सुपारी देकर करवाई थी हत्या, छोटे भाई समेत 3 गिरफ्तार
पूछताछ में उसने वारदात करना कबूल कर लिया और चोरी का माल निंबाहेड़ा निवासी फिरोज उर्फ गुड्डू पुत्र इशाक खान को बेचना बताया. पुलिस ने फिरोज को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से 7 टायर जप्त कर लिए. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को न्यायालय से रिमांड पर लिया. पूछताछ में चोरी की और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है.