ETV Bharat / state

कपासन में पुलिस के रूट मार्च का लोगों ने किया स्वागत, सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा गया ध्यान - राजस्थान न्यूज

चित्तौड़गढ़ के कपासन में लाॅकडाउन के दौरान पुलिस की ओर से निकाले गए रूट मार्च का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. लोग रास्ते में रंगोली बनाकर, थालिया-तालियां और शंख बजा कर पुलिसकर्मी का स्वागत किया. वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया.

Kapasan news,route march, People welcomed route march
कपासन में पुलिस के रूट मार्च का लोगों ने किया स्वागत
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 8:41 AM IST

Updated : May 24, 2020, 11:04 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). लाॅकडाउन के दौरान पुलिस की ओर से निकाले गए रूट मार्च का लोगों ने पलक पावड़े बिछा कर भव्य स्वागत किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पुरी पालना की गई. वहीं रास्ते में रंगोली बनाकर थालिया-तालियां और शंख बजा कर पुलिस का स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें-जयपुर: डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिन्हित एरिया में लगाया गया कर्फ्यू

बता दें कि नगर में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर डीएसपी दलपत सिह भाटी और थानाधिकारी हिमांशु सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा रूट मार्च निकाला गया, जिसका नगर के लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मुह पर मास्क लगा कर मार्च का स्वागत किया. लोगों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर थाली-ताली और शंखनाद कर स्वागत किया.

यह भी पढ़ें- सांसद रामचरण बोहरा ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र, मांगा इन 10 सवालों का जवाब...

वहीं भारत माता की जय और वन्दे मातरम के उदघोष से पुलिस की होसला अफजई की गई. मार्च पांच बत्ती चैराहे से होता हुआ, लोडकिया चैक, सदर बाजार, बोहरवाडी, नयाबाजार, पायक मोहल्ला, आगरिया चैक होता हुआ श्रीराम मार्केट पहुंचा.

इस अवसर कपासन चैकी प्रभारी राजु सिंह, जितेन्द्र गुर्जर, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष महेश पलोड, पार्षद राजीव सोनी, बालमुकन्द इनाणी सहित कई लोगों ने गली-मोहल्लों में पुलिस के फ्लैग मार्च का भावनात्मक स्वागत किया.

कपासन (चित्तौड़गढ़). लाॅकडाउन के दौरान पुलिस की ओर से निकाले गए रूट मार्च का लोगों ने पलक पावड़े बिछा कर भव्य स्वागत किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पुरी पालना की गई. वहीं रास्ते में रंगोली बनाकर थालिया-तालियां और शंख बजा कर पुलिस का स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें-जयपुर: डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिन्हित एरिया में लगाया गया कर्फ्यू

बता दें कि नगर में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर डीएसपी दलपत सिह भाटी और थानाधिकारी हिमांशु सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा रूट मार्च निकाला गया, जिसका नगर के लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मुह पर मास्क लगा कर मार्च का स्वागत किया. लोगों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर थाली-ताली और शंखनाद कर स्वागत किया.

यह भी पढ़ें- सांसद रामचरण बोहरा ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र, मांगा इन 10 सवालों का जवाब...

वहीं भारत माता की जय और वन्दे मातरम के उदघोष से पुलिस की होसला अफजई की गई. मार्च पांच बत्ती चैराहे से होता हुआ, लोडकिया चैक, सदर बाजार, बोहरवाडी, नयाबाजार, पायक मोहल्ला, आगरिया चैक होता हुआ श्रीराम मार्केट पहुंचा.

इस अवसर कपासन चैकी प्रभारी राजु सिंह, जितेन्द्र गुर्जर, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष महेश पलोड, पार्षद राजीव सोनी, बालमुकन्द इनाणी सहित कई लोगों ने गली-मोहल्लों में पुलिस के फ्लैग मार्च का भावनात्मक स्वागत किया.

Last Updated : May 24, 2020, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.