चित्तौड़गढ़. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और आजाद हिंद फौज के 75 साल पूरे होने के अवसर पर चितौड़गढ़ जिले में कई स्थानों पर पथ संचलन का आयोजन किया गया. इसमें विधा भारती ग्रुप के विद्यार्थियों ने पथ संचलन किया. साथ ही चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर भी स्वयं सेवकों ने विशाल पथ संचलन निकाला.
इसमें विधा निकेतन बालिका और बालक स्कूल का संयुक्त पथ संचलन निकला. पथ संचलन का आगाज शहर के शास्त्रीनगर स्थित शास्त्री सामुदायिक भवन से प्रारंभ हुआ. जिसमें विद्यार्थी घोष पर कदमताल करते हुए चल रहे थे. पथ संचलन शास्त्रीनगर चौराहा, कलेक्ट्री चौराहा, बस स्टैंड, अप्सरा टॉकीज चौराहा, सुभाष चौक होता हुआ गांधीनगर स्थित महावीर पार्क में जाकर संपन्न हुआ.
पढ़ें- 23 जनवरी : भारत के महानायक सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन
इस पथ संचलन में स्वयंसेवकों की ओर से बैंड की धुन पर कदमताल देखने को मिला. इसके अलावा कई जगह पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत भी किया गया. इससे पूर्व शास्त्री सामुदायिक भवन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक चंद्रभान सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे. वहीं, जिले के निम्बाहेड़ा, बेगूं, बड़ीसादड़ी, सांवलियाजी सहित अन्य स्थानों पर भी पथ संचलन का आयोजन हुआ.