चित्तौड़गढ़. जिले में इन दिनों बरसात का दौर जारी है. ऐसे में जलाशयों में पानी की आवक भी बढ़ गई है. इस दौरान रेलवे लाइन के अंडरब्रिज में भी जलभराव हो गया है. पानी की निकासी नहीं होने से लोगों को दिक्कत हो रही है. इस कारण जिले के बड़ीसादड़ी उपखण्ड में यात्रियों से भरी बस रेलवे अंडरब्रिज में पानी के बीच फंस गई. बाद में क्रेन मंगवाकर बस को बाहर निकाला गया. बस में 15 सवारियां भी थीं जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया है.
जानकारी के अनुसार जिले के कई क्षेत्रों में दो-तीन दिन से बरसात हो रही है. जिले में बड़ीसादड़ी होकर प्रतापगढ़ जाने वाली सवारियों से भरी बस बांसी के पास रेलवे अंडरब्रिज में भरे पानी में फंस गई. बस चालक ने दूर से ही अंडरब्रिज में पानी देख लिया था लेकिन गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाया. इस पर उसने रफ्तार तेज कर बस को पानी से निकालने का प्रयास किया लेकिन अंडरब्रिज के बीचों बीच पहुंचने पर बस बंद पड़ गई. बस के पानी में फंसने पर लोग चिंता में पड़ गए.
पढ़ें:प्रदेश में मानसून मेहरबान: जयपुर के कई इलाकों में झमाझम बारिश, अलवर में भी टूटा रिकॉर्ड
बस सीट के लेवल तक डूब चुकी थी. बस में सवारियों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर पहुंचे. ग्रामीणों ने तुरंत एक जेसीबी को बुलावाया जिसके बाद एक रस्सी की सहायता से बस को बाहर खींचा गया. बस को रेस्कयू करने में एक घंटे से ज्यादा का समय लग गया.
बस में सवार सभी 15 यात्री सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि अंडरब्रिज के ऊपर कोई भी टीन शेड नहीं है, इसलिए थोड़ी सी बरसात में यहां पानी भर जाता है. पानी की निकासी को लेकर भी समुचित प्रबंध नहीं है. चित्तौड़गढ़ जिले में रेलवे के अधिकांश अंडरब्रिज में बारिश में कमोबेश यही स्थिति बनी रहती है.