ETV Bharat / state

Opium smuggling in Chittorgarh: डूंगला पुलिस ने पकड़ी 60 लाख रुपए की 31 किलो अफीम - Opium smuggler arrested in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ जिले की डूंगला थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 60 लाख रुपए की 31 किलो अफीम पकड़ी है. नाकाबंदी देख तस्करों ने कार को पीछे मोड़ भागने की कोशिश की. पुलिस ने कार चालक को पकड़ (Opium smuggler arrested in Chittorgarh) लिया. हालांकि शेष दो आरोपी भाग निकले.

Opium smuggling in Chittorgarh
डूंगला पुलिस ने पकड़ी 60 लाख मूल्य की 31 किलो अफीम
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 9:45 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 11:17 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की डूंगला थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. करीब 60 लाख रुपए मूल्य की 31 किलो अवैध अफीम पकड़ी गई (Opium worth Rs 60 lakh seized in Chittorgarh) है. वर्ष 2022 में अब तक एक कार्रवाई में पुलिस ने सबसे ज्यादा अफीम की मात्रा पकड़ी है.

डूंगला थाना पुलिस ने अधीक्षक प्रीति जैन के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए आलोद मोड़ पर नाकाबंदी की. इस दौरान एक लग्जरी गाड़ी बड़ी सादड़ी की तरफ से आती दिखाई दी. इसे रुकने का इशारा किया, तो चालक ने ब्रेक लगा कर कार को वापस घुमाने की कोशिश की. इस पर संदेह होने से पुलिस ने घेरा देकर कार को पकड़ा. कार में चालक सहित 3 व्यक्ति सवार थे. इनमें से दो व्यक्ति भागने में सफल रहे. वहीं चालक को पकड़ लिया गया. चालक का नाम श्रवण बिश्नोई है.

डूंगला पुलिस ने पकड़ी 60 लाख रुपए की 31 किलो अफीम

पढ़ें: Chittorgarh Police Big Action : युवक के घर से बरामद हुए 54 लाख नकद, अफीम पकड़े जाने पर हुई थी तलाशी

पूछताछ में इसके साथियों की पहचान पुनाराम बिश्नोई व हुकमाराम बिश्नोई के रूप में हुई है. कार की तलाशी में एक कार्टन में 17 प्लास्टिक की थैलियों में 31 किलो 430 ग्राम अफीम पाया गया. श्रवण ने बताया गया कि अवैध अफीम नीमच से खरीद कर सिवाना बाड़मेर ले जा रहे थे. एसएचओ ने बताया कि जब्त की गई अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत 60 लाख रुपए है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.

चित्तौड़गढ़. जिले की डूंगला थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. करीब 60 लाख रुपए मूल्य की 31 किलो अवैध अफीम पकड़ी गई (Opium worth Rs 60 lakh seized in Chittorgarh) है. वर्ष 2022 में अब तक एक कार्रवाई में पुलिस ने सबसे ज्यादा अफीम की मात्रा पकड़ी है.

डूंगला थाना पुलिस ने अधीक्षक प्रीति जैन के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए आलोद मोड़ पर नाकाबंदी की. इस दौरान एक लग्जरी गाड़ी बड़ी सादड़ी की तरफ से आती दिखाई दी. इसे रुकने का इशारा किया, तो चालक ने ब्रेक लगा कर कार को वापस घुमाने की कोशिश की. इस पर संदेह होने से पुलिस ने घेरा देकर कार को पकड़ा. कार में चालक सहित 3 व्यक्ति सवार थे. इनमें से दो व्यक्ति भागने में सफल रहे. वहीं चालक को पकड़ लिया गया. चालक का नाम श्रवण बिश्नोई है.

डूंगला पुलिस ने पकड़ी 60 लाख रुपए की 31 किलो अफीम

पढ़ें: Chittorgarh Police Big Action : युवक के घर से बरामद हुए 54 लाख नकद, अफीम पकड़े जाने पर हुई थी तलाशी

पूछताछ में इसके साथियों की पहचान पुनाराम बिश्नोई व हुकमाराम बिश्नोई के रूप में हुई है. कार की तलाशी में एक कार्टन में 17 प्लास्टिक की थैलियों में 31 किलो 430 ग्राम अफीम पाया गया. श्रवण ने बताया गया कि अवैध अफीम नीमच से खरीद कर सिवाना बाड़मेर ले जा रहे थे. एसएचओ ने बताया कि जब्त की गई अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत 60 लाख रुपए है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.

Last Updated : Mar 17, 2022, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.