ETV Bharat / state

Illegal doda chura seized: पिकअप से बरामद किया 20 लाख मूल्य का 8 क्विंटल डोडा चूरा, गाड़ी छोड़ भाग निकले तस्कर - चित्तौड़गढ़ में अवैध डोडा चूरा जब्त

चित्तौड़गढ़ जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने पिकअप से 8 क्विंटल 40 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया (Illegal doda chura seized in Chittorgarh) है. इसका बाजार मूल्य करीब 20 लाख रुपए है. पुलिस के अनुसार, नाकाबंदी में इस पिकअप को रोका गया, ले​किन आरोपियों ने गाड़ी रोकी नहीं. पीछा करने पर पिकअप में सवार दो लोग गाड़ी छोड़ भाग निकले.

Illegal doda chura seized
पिकअप से बरामद किया 20 लाख मूल्य का 8 क्विंटल डोडा चूरा
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 6:31 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने पिकअप से 8 क्विंटल 40 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त (Opium doda chura worth Rs 20 lakh seized in Chittorgarh) किया है. आरोपियों ने पिकअप से कनेरा और मंगलवाड थाने की नाकाबंदी तोड़ भागने की कोशिश की. पुलिस के पीछा करने तस्कर पिकअप छोड़ फरार हो गए. पुलिस तस्करों की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस अधीक्षक प्रीती जैन ने बताया कि मंगलवाड़ थानाधिकारी गोकुल लाल डांगी ने मय टीम के यह कार्रवाई की. पुलिस टीम ने चितौडगढ़-मंगलवाड से उदयपुर जाने वाले हाईवे रोड पर नाकाबंदी की. इस दौरान चित्तौड़गढ़ की तरफ से एक सफेद रंग कि बिना नंबर की पिकअप आई. तेज रफ्तार से आती कार को पुलिस ने रूकने का इशारा किया. इस पर चालक ने पहले तो गति कम कर दी फिर तेज गति से उदयपुर की तरफ पिकअप भगाने लगा. पिकअप में चालक सहित दो व्यक्ति बैठे नजर आए. इनका थाना पुलिस ने पीछा किया.

पढ़ें: DRI Big Action in Jaipur: सूडान के यात्री के प्राइवेट पार्ट में मिले 6.5 करोड़ मूल्य के ड्रग कैप्सूल, SMS ले जाकर निकलवाए 77 कैप्सूल

पुलिस को पीछा करते देख पिकअप सवार दोनों आरोपी नेगडीया की तरफ जाने वाले रास्ते पर गाड़ी खड़ी कर पैदल भाग निकले. इनका पुलिस ने पीछा किया, लेकिन फासला अधिक होने से दोनों जंगल में भागने में कामयाब हो गए. पिकअप की तलाशी में इसमें डोडा चूरा भरा पाया गया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. पिकअप में कुल 42 कट्टे मिले हैं, जिनमें 8 क्विंटल 40 किलोग्राम डोडा चूरा था.

चित्तौड़गढ़. जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने पिकअप से 8 क्विंटल 40 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त (Opium doda chura worth Rs 20 lakh seized in Chittorgarh) किया है. आरोपियों ने पिकअप से कनेरा और मंगलवाड थाने की नाकाबंदी तोड़ भागने की कोशिश की. पुलिस के पीछा करने तस्कर पिकअप छोड़ फरार हो गए. पुलिस तस्करों की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस अधीक्षक प्रीती जैन ने बताया कि मंगलवाड़ थानाधिकारी गोकुल लाल डांगी ने मय टीम के यह कार्रवाई की. पुलिस टीम ने चितौडगढ़-मंगलवाड से उदयपुर जाने वाले हाईवे रोड पर नाकाबंदी की. इस दौरान चित्तौड़गढ़ की तरफ से एक सफेद रंग कि बिना नंबर की पिकअप आई. तेज रफ्तार से आती कार को पुलिस ने रूकने का इशारा किया. इस पर चालक ने पहले तो गति कम कर दी फिर तेज गति से उदयपुर की तरफ पिकअप भगाने लगा. पिकअप में चालक सहित दो व्यक्ति बैठे नजर आए. इनका थाना पुलिस ने पीछा किया.

पढ़ें: DRI Big Action in Jaipur: सूडान के यात्री के प्राइवेट पार्ट में मिले 6.5 करोड़ मूल्य के ड्रग कैप्सूल, SMS ले जाकर निकलवाए 77 कैप्सूल

पुलिस को पीछा करते देख पिकअप सवार दोनों आरोपी नेगडीया की तरफ जाने वाले रास्ते पर गाड़ी खड़ी कर पैदल भाग निकले. इनका पुलिस ने पीछा किया, लेकिन फासला अधिक होने से दोनों जंगल में भागने में कामयाब हो गए. पिकअप की तलाशी में इसमें डोडा चूरा भरा पाया गया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. पिकअप में कुल 42 कट्टे मिले हैं, जिनमें 8 क्विंटल 40 किलोग्राम डोडा चूरा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.