कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले में कपासन के ताराखेड़ी गांव में विद्युत मोटर चलाने गए व्यक्ति की कुएं में गिरने से मौत हो गई. वहीं, परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है.
ताराखेडी गांव के रहने वाले जगदीश ने बताया कि, गुरुवार सुबह 6 बजे उसका बड़ा भाई रतन लाल (45) भील कुए पर मोटर चलाने गया था. सुबह करीब आठ बजे जब वो कुएं पर गया तो उसे अपना भाई वहां नहीं दिखाई दिया. इन्तजार और काफी तलाश करने पर भी उसके भाई का कोई पता नहीं चला. तभी रतन लाल का मोबाइल ओडी (कुएं के पास बनी पत्थर की आलमारी) में पड़ा मिला. शक होने पर कुएं की मोटर चालू कर कुएं से सारा पानी निकालकर उसे खाली किया गया. कुआं खाली हुआ तो रतन लाल की लाश उसी में पड़ी हुई थी. जिसे ग्रामिणों की सहायता से बाहर निकालाकर कपासन अस्पताल ले जाया गया.
ये भी पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: NSUI ने विरोध प्रदर्शन कर मनाया राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस
जगदीश ने अपने भाई की पांव फिसलने की वजह से कुएं में गिरने पर मृत्यु हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिस पर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज कर लिया है. साथ ही मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.