ETV Bharat / state

पिकअप को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर पर पलटी कार, एक की मौत...चार घायल

अंतिम संस्कार में भाग लेने जा रहे एक कार में सवार पांच लोगों की कार भीषण हादसे का शिकार हो गई. हादसे में तेज रफ्तार कार पिकअप में टक्कर मारकर डिवाइडर पर पलट गई. हादसे में एक की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए.

कार हादसा, सड़क हादसा,  चित्तौड़गढ़ में हादसा , car accident,  road accident,  accident in chittaurgarh
हादसे में मौत
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 10:55 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में उदयपुर सिक्सलेन पर शुक्रवार शाम एक कार दुर्घनाग्रस्त हो गई. भादसोड़ा थाना इलाके में नपानिया के पास हुए भीषण सड़क हादसे ने एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार गंभीर घायल हो गए. घायलों को उदयपुर रेफर किया है.

जानकारी में सामने आया कि उदयपुर की ओर से चित्तौड़गढ़ जा रही रही एक कार भादसोड़ा थाना क्षेत्र ने नपानिया पुलिया से पहले आगे जा रही पिकअप में घुस गई. इसके चलते पिकअप पुलिया से नीचे जा गिरी. वहीं कार भी असन्तुलित होकर पलटकर डिवाइडर पर चढ़ गई. हादसा इतना भीषण था कि कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.

पढ़ें: डूंगरपुर: सड़क हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत, गंभीर घायल एक युवक अस्पताल में भर्ती

पांचों व्यक्ति एक ही परिवार से

हादसा देख राहगीर व ग्रामीण मौके पर पहुंचे. घायलों को कार से निकाला जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. मृत व्यक्ति चालक के पास बैठा था. वहीं चार गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें उदयपुर रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि पांचों व्यक्ति एक ही परिवार से हैं जो राजसमन्द जिले में भीम-ब्यावर के रहने वाले हैं. यह परिवार शंकर सिंह का था. मौके पर पुलिस पहुंची तथा इनके परिजनों को सूचना दी जो कि उदयपुर में रहते हैं. सूचना मिलने पर परिजन उदयपुर के लिए रवाना हो गए हैं.

पढ़ें: अनियंत्रित टेंपो पलटने से 21 श्रद्धालु घायल, बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा

उदयपुर से कोटा जा रहे थे सभी

बताया कि पांचों व्यक्ति उदयपुर से कोटा जा रहे थे. कोटा में उन्हें एक जगह अंतिम संस्कार में भाग लेना था. तभी नपानिया के यहां हादसा हो गया. मौके पर पहुंचे भादसोड़ा थानाधिकारी भवानीशंकर ने बताया कि हादसे की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को निकाला गया. गंभीर स्थिति होने से चार को उदयपुर रेफर किया है. फिलहाल घायल व मृतकों की पहचान नहीं हुई है, परिजनों से बात होने के बाद ही पहचान हो पाएगी.

चित्तौड़गढ़. जिले में उदयपुर सिक्सलेन पर शुक्रवार शाम एक कार दुर्घनाग्रस्त हो गई. भादसोड़ा थाना इलाके में नपानिया के पास हुए भीषण सड़क हादसे ने एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार गंभीर घायल हो गए. घायलों को उदयपुर रेफर किया है.

जानकारी में सामने आया कि उदयपुर की ओर से चित्तौड़गढ़ जा रही रही एक कार भादसोड़ा थाना क्षेत्र ने नपानिया पुलिया से पहले आगे जा रही पिकअप में घुस गई. इसके चलते पिकअप पुलिया से नीचे जा गिरी. वहीं कार भी असन्तुलित होकर पलटकर डिवाइडर पर चढ़ गई. हादसा इतना भीषण था कि कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.

पढ़ें: डूंगरपुर: सड़क हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत, गंभीर घायल एक युवक अस्पताल में भर्ती

पांचों व्यक्ति एक ही परिवार से

हादसा देख राहगीर व ग्रामीण मौके पर पहुंचे. घायलों को कार से निकाला जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. मृत व्यक्ति चालक के पास बैठा था. वहीं चार गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें उदयपुर रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि पांचों व्यक्ति एक ही परिवार से हैं जो राजसमन्द जिले में भीम-ब्यावर के रहने वाले हैं. यह परिवार शंकर सिंह का था. मौके पर पुलिस पहुंची तथा इनके परिजनों को सूचना दी जो कि उदयपुर में रहते हैं. सूचना मिलने पर परिजन उदयपुर के लिए रवाना हो गए हैं.

पढ़ें: अनियंत्रित टेंपो पलटने से 21 श्रद्धालु घायल, बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा

उदयपुर से कोटा जा रहे थे सभी

बताया कि पांचों व्यक्ति उदयपुर से कोटा जा रहे थे. कोटा में उन्हें एक जगह अंतिम संस्कार में भाग लेना था. तभी नपानिया के यहां हादसा हो गया. मौके पर पहुंचे भादसोड़ा थानाधिकारी भवानीशंकर ने बताया कि हादसे की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को निकाला गया. गंभीर स्थिति होने से चार को उदयपुर रेफर किया है. फिलहाल घायल व मृतकों की पहचान नहीं हुई है, परिजनों से बात होने के बाद ही पहचान हो पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.