ETV Bharat / state

बेटे की पिटाई से घायल पिता ने तोड़ा दम, जंगल में छुपे आरोपी पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार - पिता की हत्या कर फरार हुआ बेटा

चित्तौड़गढ़ के पानगढ़ थाना क्षेत्र में एक पुत्र ने अपनी वृद्ध पिता की इतनी पिटाई कि उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो (old Man died after assaulted by his son) गई. आरोपी पुत्र अपने पिता की पिटाई कर फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी पुत्र को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बेटा मारपीट कर जंगल में ​छुप गया था.

old Man died after assaulted by his son in Chittorgarh
बेटे की पिटाई से घायल पिता ने तोड़ा दम, जंगल में छुपे आरोपी पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 7:37 PM IST

चित्तौड़गढ़. मारपीट कर अपने वृद्ध पिता को मौत के घाट उतारने वाले कलयुगी पुत्र तक आखिरकार पुलिस के हाथ पहुंच गए. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया. पिता से मारपीट के बाद वह फरार हो गया (old Man died after assaulted by his son) था. घायल पिता ने बाद में निंबाहेड़ा उत्तल में दम तोड़ दिया. उसके बाद से ही आरोपी पुत्र की तलाश थी.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि पानगढ़ थाना कनेरा निवासी 70 वर्षीय रामलाल पुत्र उदाजी भील की उसके बेटे बरदी चंद द्वारा मारपीट करने से निम्बाहेड़ा हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी. बरदी चन्द ने शुक्रवार रात को उसके पिता के साथ मारपीट की थी, जिससे उसे काफी चोटें आई थीं. पिता के साथ मारपीट के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया था. मृतक के भतीजे की रिपोर्ट पर थाना कनेरा पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी का पानगढ़ के जंगलों में तलाश कर गिरफ्तार किया.

चित्तौड़गढ़. मारपीट कर अपने वृद्ध पिता को मौत के घाट उतारने वाले कलयुगी पुत्र तक आखिरकार पुलिस के हाथ पहुंच गए. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया. पिता से मारपीट के बाद वह फरार हो गया (old Man died after assaulted by his son) था. घायल पिता ने बाद में निंबाहेड़ा उत्तल में दम तोड़ दिया. उसके बाद से ही आरोपी पुत्र की तलाश थी.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि पानगढ़ थाना कनेरा निवासी 70 वर्षीय रामलाल पुत्र उदाजी भील की उसके बेटे बरदी चंद द्वारा मारपीट करने से निम्बाहेड़ा हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी. बरदी चन्द ने शुक्रवार रात को उसके पिता के साथ मारपीट की थी, जिससे उसे काफी चोटें आई थीं. पिता के साथ मारपीट के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया था. मृतक के भतीजे की रिपोर्ट पर थाना कनेरा पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी का पानगढ़ के जंगलों में तलाश कर गिरफ्तार किया.

पढ़ें: Son killed father in Dungarpur : बांस काटने से पिता ने किया मना तो बेटे को आया गुस्सा, सिर पर दे मारी कुल्हाड़ी... इलाज के दौरान पिता की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.