कपासन (चित्तौड़गढ़). एवीवीएनएल के संविदा कर्मी की गर्दन पर तलवार रख कर एक हजार लीटर ऑयल चुराने के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ शुरू कर दिया है.
जानकारी में आया की एवीवीएनएल के कनिष्ठ अभियन्ता मनीष कुमार डामोर ने पुलिस में दर्ज करवाई प्राथमिकि में बताया कि 10 मार्च को धमाना सब ग्रीड स्टेशन पर संविदा कार्मिक चन्द्रशेखर पाराशर पिता जगदीशचन्द्र निवासी ड्यूटी पर था. रात्री को लगभग 1-2 बजे के आस पास ग्रिड सब स्टेशन धमाणा पर 10-12 अज्ञात व्यक्ति केंपर गाड़ी और बाइक लेकर आये और आते ही दरवाजे पर जोर से लात मारी, जिससे दरवाजे की कुंडी टूट गई और कमरे में आकर ड्यूटी पर संविदाकर्मी कि गर्दन पर तलवार रख दी, उसको डराया धमकाया और जान से मारने कि धमकी दी, जिससे संविदा कर्मी भयभीत हो गया फिर पावर ट्रासफार्मर के वॉल की वेल्डिंग तोड़कर ट्रासफार्मर का 5 ड्रम (लगभग 1000लीटर ) ऑयल चोरी कर ले गए. इससे धमाणा जीएचएच से सम्बधित गांव धमाणा धोबीखेड़ा की विद्युत आपूर्ती बाधित है, जिससे आमजन में काफी आक्रोश है. इससे निगम को लगभग 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ है.