ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः पदनाम को लेकर नर्सिंगकर्मियों ने किया प्रदर्शन, बांधी काली पट्टी - chittorgarh news

चित्तौड़गढ़ में बुधवार को नर्सिंगकर्मियों ने प्रदर्शन किया. वहीं नर्सिंगकर्मियों ने रोष स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य किया. बता दें कि नर्सिंगकर्मियों के पदनाम केंद्र के समान नहीं करने पर जिले के समस्त नर्सेज में भारी रोष व्याप्त है.

Nursing workers protest, नर्सिंगकर्मियों ने किया प्रदर्शन
नर्सिंगकर्मियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : May 20, 2020, 9:04 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के समस्त नर्सिंगकर्मियों ने केंद्र के अनुरूप पदनाम परिवर्तन नहीं होने पर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनस्वरूप काली पट्टी बांध कर विरोध जताते हुए कार्य किया. साथ ही अपनी मांग से उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया.

नर्सिंगकर्मियों ने किया प्रदर्शन

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मुकेश उज्जवल ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश पर नर्सिंगकर्मियों के पदनाम केंद्र के समान नहीं करने से रोष स्वरूप काली पट्टी बांध कर कार्य किया. बता दें कि नर्सिंगकर्मी केंद्र के अनुरूप अपने पदनाम परिवर्तन की मांग लंबे समय से कर रहे हैं.

इसके लिए सभी जिलों से प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को ट्वीट के अलावा करीब 100 से ज्यादा विधायक, कई मंत्री के साथ कई वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधियों के समर्थन पत्र भी मुख्यमंत्री को भेजे जा चुके है. लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक इस हेतु कोई कदम नहीं उठाए.

Nursing workers protest, नर्सिंगकर्मियों ने किया प्रदर्शन
नर्सिंगकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

पढ़ेंः कांग्रेस ने योगी सरकार को दिया अल्टीमेटम, कहा- शाम 4 बजे तक इंतजार करेंगी बसें

वहीं बीते 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर भी नर्सिंगकर्मियों को निराश ही किया. इससे सभी नर्सिंगकर्मियों में भारी रोष है. स्वास्थ्य मंत्री ने भी ट्वीट करके एक दो-दिन में कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन इस बात को भी 7 दिन होने आए हैं, कोई कार्रवाई नहीं कि गई है. इससे जिले के समस्त नर्सेज में भारी रोष व्याप्त है.

वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल ने बताया कि एक ओर कोरोना संक्रमण रोकथाम में नर्सिंगकर्मी अग्रिम पंक्ति में बिना किसी भय के सराहनीय कार्य कर रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार द्वारा नर्सेज की अनदेखी करने से नर्सेज में असंतोष व्याप्त है. पदनाम परिवर्तन से राज्य सरकार पर कोई वित्तीय भार भी नहीं आ रहा है.

इसी के साथ केंद्र के अलावा कई राज्य में भी नर्सेज का पदनाम परिवर्तन किया जा चुका है. कई दूसरे विभागों में भी नर्सेज से कम वेतन प्राप्त करने वाले कर्मियों के पदनाम बदले जा चुके है. नर्सिंगकर्मियों ने चेताया कि जब तक मांग पूरी नही होती नर्सिंगकर्मी काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे.

पढ़ेंः यूपी सरकार ने कांग्रेस की बसों को नहीं दिया प्रवेश, कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ पुलिस को दी लिखित शिकायत

आगे प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश पर आंदोलन की आगे की रूपरेखा तय करेंगे. चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान महिला और बाल चिकित्सालय के नर्सिंग अधीक्षक जगदीश धाकड़, छगन जीनगर कन्हैयालाल धाकड़, गोपाल सालवी, सुरेश दमानी, राजकुमारी वत्स, मंजू कटारा, शकीला नीलगर नर्सिंगकर्मी उपस्थित थे.

चित्तौड़गढ़. जिले के समस्त नर्सिंगकर्मियों ने केंद्र के अनुरूप पदनाम परिवर्तन नहीं होने पर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनस्वरूप काली पट्टी बांध कर विरोध जताते हुए कार्य किया. साथ ही अपनी मांग से उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया.

नर्सिंगकर्मियों ने किया प्रदर्शन

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मुकेश उज्जवल ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश पर नर्सिंगकर्मियों के पदनाम केंद्र के समान नहीं करने से रोष स्वरूप काली पट्टी बांध कर कार्य किया. बता दें कि नर्सिंगकर्मी केंद्र के अनुरूप अपने पदनाम परिवर्तन की मांग लंबे समय से कर रहे हैं.

इसके लिए सभी जिलों से प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को ट्वीट के अलावा करीब 100 से ज्यादा विधायक, कई मंत्री के साथ कई वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधियों के समर्थन पत्र भी मुख्यमंत्री को भेजे जा चुके है. लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक इस हेतु कोई कदम नहीं उठाए.

Nursing workers protest, नर्सिंगकर्मियों ने किया प्रदर्शन
नर्सिंगकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

पढ़ेंः कांग्रेस ने योगी सरकार को दिया अल्टीमेटम, कहा- शाम 4 बजे तक इंतजार करेंगी बसें

वहीं बीते 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर भी नर्सिंगकर्मियों को निराश ही किया. इससे सभी नर्सिंगकर्मियों में भारी रोष है. स्वास्थ्य मंत्री ने भी ट्वीट करके एक दो-दिन में कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन इस बात को भी 7 दिन होने आए हैं, कोई कार्रवाई नहीं कि गई है. इससे जिले के समस्त नर्सेज में भारी रोष व्याप्त है.

वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल ने बताया कि एक ओर कोरोना संक्रमण रोकथाम में नर्सिंगकर्मी अग्रिम पंक्ति में बिना किसी भय के सराहनीय कार्य कर रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार द्वारा नर्सेज की अनदेखी करने से नर्सेज में असंतोष व्याप्त है. पदनाम परिवर्तन से राज्य सरकार पर कोई वित्तीय भार भी नहीं आ रहा है.

इसी के साथ केंद्र के अलावा कई राज्य में भी नर्सेज का पदनाम परिवर्तन किया जा चुका है. कई दूसरे विभागों में भी नर्सेज से कम वेतन प्राप्त करने वाले कर्मियों के पदनाम बदले जा चुके है. नर्सिंगकर्मियों ने चेताया कि जब तक मांग पूरी नही होती नर्सिंगकर्मी काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे.

पढ़ेंः यूपी सरकार ने कांग्रेस की बसों को नहीं दिया प्रवेश, कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ पुलिस को दी लिखित शिकायत

आगे प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश पर आंदोलन की आगे की रूपरेखा तय करेंगे. चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान महिला और बाल चिकित्सालय के नर्सिंग अधीक्षक जगदीश धाकड़, छगन जीनगर कन्हैयालाल धाकड़, गोपाल सालवी, सुरेश दमानी, राजकुमारी वत्स, मंजू कटारा, शकीला नीलगर नर्सिंगकर्मी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.