चित्तौड़गढ़. बेगू थाना इलाके में शनिवार को एक नर्सिंग छात्रा के आत्महत्या की कोशिश का मामला सामने आया है. परिजन उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर गए, जहां से उसे जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तीन-चार दिन पहले बेगू गई थी : बेगू थाना प्रभारी भगवान लाल मेघवाल ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिसकर्मी को बेगू हॉस्पिटल भेजा गया, लेकिन छात्रा के बयान नहीं लिए जा सके हैं. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, ऐसे में उसे चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया है. बयान के बाद आत्महत्या के प्रयास के कारण के बारे में कुछ कहा जा सकेगा. जानकारी के अनुसार तीन-चार दिन पहले 20 वर्षीय देवंती रेगर चित्तौड़गढ़ से बेगू गई थी. शनिवार सुबह उसने आत्महत्या की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें. युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, भाई के पास पहुंचा तो बिगड़ी तबीयत...अस्पताल में मौत
खिड़की से देखा तो घटना का पता चला : परिजनों ने जब उसे आवाज दी तो उसका कोई जवाब नहीं आया. कमरा भी बंद था. शक होने पर परिजनों ने खिड़की से देखा तो घटना का पता चला. इसके बाद दरवाजा तोड़कर परिजन छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया. उसका गहन चिकित्सा इकाई में उपचार चल रहा है. छात्रा चितौड़गढ़ सांवरिया जी चिकित्सालय स्थित नर्सिंग कॉलेज में पढ़ती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.