ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग, NSUI ने किया प्रदर्शन - Demand to promote in next class

कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. ऐसे में चित्तौड़गढ़ में एनएसयूआई के छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने विद्यार्थियों को प्रमोट करने के साथ ही किराए में राहत देने की भी मांग सरकार से की है.

NSUI students protested, एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 10:40 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 11:40 PM IST

चित्तौड़गढ़. स्कूलों की तर्ज पर अब कॉलेज में भी विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग उठने लगी है. इस संबंध में चित्तौड़गढ़ के महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसयूआई के छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने प्रमोट करने के साथ ही विद्यार्थियों को किराए में राहत देने की भी मांग सरकार से की है.

जानकारी के अनुसार एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में पहले प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना दिया और थाली और चम्मच बजाते हुए प्रदर्शन कर अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी की. बाद में सभी कार्यकर्ता कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरना देकर बैठ गए. यहां करीब आधे घंटे तक विद्यार्थियों ने थाली और चम्मच बजाकर नारेबाजी की. चित्तौड़गढ़ एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चुण्डावत के नेतृत्व में करोना महामारी के चलते कुलपति को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

पढ़ेंः आबकारी विभाग में बड़ा बदलाव, 36 अधिकारी किए गए इधर से उधर

एनएसयूआई के दिग्विजय सिंह चौहान ने बताया कि करोना महामारी को देखते हुए एनएसयूआई ने मांग रखी है कि कॉलेज में प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए और तृतीय वर्ष के छात्रों को प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के प्राप्तांक को देखते हुए 10 प्रतिशत बोनस के साथ अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए.

पढ़ेंः राजनीतिक चश्मे से कल्याणकारी योजना को देखने से मुख्यमंत्री को बाज आना चाहिए: राजेंद्र राठौड़

जिला महासचिव राहुल सिंह सोलंकी ने बताया कि मांग में छात्रों की सेमेस्टर फीस और रूम किराया माफ करने की मांग की है. इस मौके पर रेणु देवड़ा, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष नीतीश मोड़, रोमिल चौधरी ने प्रदर्शन किया.

चित्तौड़गढ़. स्कूलों की तर्ज पर अब कॉलेज में भी विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग उठने लगी है. इस संबंध में चित्तौड़गढ़ के महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसयूआई के छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने प्रमोट करने के साथ ही विद्यार्थियों को किराए में राहत देने की भी मांग सरकार से की है.

जानकारी के अनुसार एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में पहले प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना दिया और थाली और चम्मच बजाते हुए प्रदर्शन कर अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी की. बाद में सभी कार्यकर्ता कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरना देकर बैठ गए. यहां करीब आधे घंटे तक विद्यार्थियों ने थाली और चम्मच बजाकर नारेबाजी की. चित्तौड़गढ़ एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चुण्डावत के नेतृत्व में करोना महामारी के चलते कुलपति को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

पढ़ेंः आबकारी विभाग में बड़ा बदलाव, 36 अधिकारी किए गए इधर से उधर

एनएसयूआई के दिग्विजय सिंह चौहान ने बताया कि करोना महामारी को देखते हुए एनएसयूआई ने मांग रखी है कि कॉलेज में प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए और तृतीय वर्ष के छात्रों को प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के प्राप्तांक को देखते हुए 10 प्रतिशत बोनस के साथ अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए.

पढ़ेंः राजनीतिक चश्मे से कल्याणकारी योजना को देखने से मुख्यमंत्री को बाज आना चाहिए: राजेंद्र राठौड़

जिला महासचिव राहुल सिंह सोलंकी ने बताया कि मांग में छात्रों की सेमेस्टर फीस और रूम किराया माफ करने की मांग की है. इस मौके पर रेणु देवड़ा, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष नीतीश मोड़, रोमिल चौधरी ने प्रदर्शन किया.

Last Updated : Jun 24, 2020, 11:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.