ETV Bharat / state

कपासन नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश

author img

By

Published : Nov 28, 2019, 11:27 PM IST

चित्तौड़गढ़ के कपासन के नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ 15 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. जिसमें बताया गया है कि पालिकाअध्यक्ष ने सदस्यों और आमजन की भावनाओं का हमेशा निरादर किया है और स्थानीय निकाय को व्यवसायिक प्रतिष्ठान के रूप में चला रहे हैं.

कपासन चित्तौड़गढ़ न्यूज  कपासन नगर पालिका खबर  chittaurgarh news  kapasan chittaurgarh news
कपासन चित्तौड़गढ़ न्यूज कपासन नगर पालिका खबर chittaurgarh news kapasan chittaurgarh news

कपासन (चित्तौड़गढ़). कस्बे में पालिकाध्यक्ष के विरुद्ध 15 पार्षदो ने जिला कलेक्टर चेतन राम देवड़ा के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया. इस दस बिंदुओं वाले अविश्वास प्रस्ताव में बताया गया कि पालिका अध्यक्ष सदस्यों व आमजन की भावनाओं का अनादर करते हुए निरंकुश कार्यशैली से स्थानीय निकाय को व्यवसायिक प्रतिष्ठान के रूप में संचालित कर रहे हैं.

कपासन नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

इसके साथ ही इसमें कहा गया है कि भ्रष्टाचार कमीशन खोरी से तथाकथित विकास कार्यों के नाम घटिया सामग्री, गुणवत्ता विहीन अपव्यय किया जाता है. खानापूर्ति करते हुए हित बंद को उपकृत करते हुए मनमाफिक अकुशल संवेदकों द्वारा जवाबदेही विहीन घटिया निर्माण करना, भेदभाव पूर्ण नियत द्वारा दोहरे मापदंड विकास मद का असमान वितरण, अधिनस्थ कर्मचारी एवं अन्य लोक सेवकों तथा आमजन के प्रति अभद्र व्यवहार परिणित कपासन थाने में एक से अधिक परिवाद होना, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद में लंबित प्रकरण संख्या 50/2018 होकर धारा 7 में दोष प्रमाणित होकर वास्ते चालान अभियोजन स्वीकृति स्वायत शासन विभाग में विचारणीय हैं.

यह भी पढ़ें- झालावाड़: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा

आमजन के वैद्व कार्यो की अपेक्षा असंवैधानिक अनाधिकार वसूली ऊपरी तौर पर लेनदेन द्वारा कार्य निष्पादन, प्रदत्त शक्तियों का दुरुपयोग, भू-माफिया से सांठगांठ कर निष्पादन नीति व जलाशय पर वैधानिक निर्माण कार्य में सहमति, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों उपरांत पर्यावरणीय व्यवस्था एवं मास्टर प्लान की अवहेलना करना, हठधर्मिता, समितियों क्रम से प्रशासनिक स्वच्छता स्वास्थ्य एवं वित्त समितियों का गठन नहीं करना शामिल है.

अविश्वास प्रस्ताव पर नगर पालिका उपाध्यक्ष गजेंद्र पार्षद राजेश बारेगामा, बालमुकुंद ईनाणी, ख्याली लाल बारेगामा, मोहम्मद हारून, कैलाश चंद्र खटीक, रवि राव,राजीव सोनी, अनीता नंदवाना ,रेखा रेगर, मीना चंडालिया, विनोद बारेगामा, सोहन लाल खटीक सुनीता सावला, सहीत लीला देवी माली, ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं. इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, प्रधान भैरू लाल चौधरी, पूर्व सवृहद पार्षद श्याम लाल शर्मा आदी उपस्थित थे.

कपासन (चित्तौड़गढ़). कस्बे में पालिकाध्यक्ष के विरुद्ध 15 पार्षदो ने जिला कलेक्टर चेतन राम देवड़ा के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया. इस दस बिंदुओं वाले अविश्वास प्रस्ताव में बताया गया कि पालिका अध्यक्ष सदस्यों व आमजन की भावनाओं का अनादर करते हुए निरंकुश कार्यशैली से स्थानीय निकाय को व्यवसायिक प्रतिष्ठान के रूप में संचालित कर रहे हैं.

कपासन नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

इसके साथ ही इसमें कहा गया है कि भ्रष्टाचार कमीशन खोरी से तथाकथित विकास कार्यों के नाम घटिया सामग्री, गुणवत्ता विहीन अपव्यय किया जाता है. खानापूर्ति करते हुए हित बंद को उपकृत करते हुए मनमाफिक अकुशल संवेदकों द्वारा जवाबदेही विहीन घटिया निर्माण करना, भेदभाव पूर्ण नियत द्वारा दोहरे मापदंड विकास मद का असमान वितरण, अधिनस्थ कर्मचारी एवं अन्य लोक सेवकों तथा आमजन के प्रति अभद्र व्यवहार परिणित कपासन थाने में एक से अधिक परिवाद होना, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद में लंबित प्रकरण संख्या 50/2018 होकर धारा 7 में दोष प्रमाणित होकर वास्ते चालान अभियोजन स्वीकृति स्वायत शासन विभाग में विचारणीय हैं.

यह भी पढ़ें- झालावाड़: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा

आमजन के वैद्व कार्यो की अपेक्षा असंवैधानिक अनाधिकार वसूली ऊपरी तौर पर लेनदेन द्वारा कार्य निष्पादन, प्रदत्त शक्तियों का दुरुपयोग, भू-माफिया से सांठगांठ कर निष्पादन नीति व जलाशय पर वैधानिक निर्माण कार्य में सहमति, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों उपरांत पर्यावरणीय व्यवस्था एवं मास्टर प्लान की अवहेलना करना, हठधर्मिता, समितियों क्रम से प्रशासनिक स्वच्छता स्वास्थ्य एवं वित्त समितियों का गठन नहीं करना शामिल है.

अविश्वास प्रस्ताव पर नगर पालिका उपाध्यक्ष गजेंद्र पार्षद राजेश बारेगामा, बालमुकुंद ईनाणी, ख्याली लाल बारेगामा, मोहम्मद हारून, कैलाश चंद्र खटीक, रवि राव,राजीव सोनी, अनीता नंदवाना ,रेखा रेगर, मीना चंडालिया, विनोद बारेगामा, सोहन लाल खटीक सुनीता सावला, सहीत लीला देवी माली, ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं. इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, प्रधान भैरू लाल चौधरी, पूर्व सवृहद पार्षद श्याम लाल शर्मा आदी उपस्थित थे.

Intro:कपासन-
कपासन पालिकाध्यक्ष के विरुद्ध 15 पार्षदो ने जिला कलक्टर चेतन राम देवड़ा के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया। Body:कपासन-
कपासन पालिकाध्यक्ष के विरुद्ध 15 पार्षदो ने जिला कलक्टर चेतन राम देवड़ा के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
जिला कलेक्टर को पेश किए गए दस बिंदुओं वाले अविश्वास प्रस्ताव में बताया गया कि पालिका अध्यक्ष द्वारा सदस्यों व आमजन की भावनाओं का अनादर करते हुए निरंकुश कार्यशैली द्वारा स्थानीय निकाय को व्यवसायिक प्रतिष्ठान के रूप में संचालित कर रहे हैं, तथा भ्रष्टाचार कमीशन खोरी द्वारा तथाकथित विकास कार्यों के नाम घटिया सामग्री द्वारा गुणवत्ता विहीन अपव्यय किया जाता है, खानापूर्ति करते हुए हित बंद को उपकृत करते हुए मनमाफिक अकुशल संवेदकों द्वारा जवाबदेही विहीन घटिया निर्माण करना, भेदभाव पूर्ण नियत द्वारा दोहरे मापदंड विकास मद का असमान वितरण, अधिनस्थ कर्मचारी एवं अन्य लोक सेवकों तथा आमजन के प्रति अभद्र व्यवहार परिणित कपासन थाने में एक से अधिक परिवाद होना, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद में लंबित प्रकरण संख्या 50/2018 होकर धारा 7 में दोष प्रमाणित होकर वास्ते चालान अभियोजन स्वीकृति स्वायत शासन विभाग में विचारणीय हैं,
वहीं आमजन के वैद्व कार्यो की अपेक्षा असंवैधानिक अनाधिकार वसूली ऊपरी तौर पर लेनदेन द्वारा कार्य निष्पादन, प्रदत्त शक्तियों का दुरुपयोग,भू माफिया से सांठगांठ कर निष्पादन नीति व जलाशय पर वैधानिक निर्माण कार्य में सहमति, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों उपरांत पर्यावरणीय व्यवस्था एवं मास्टर प्लान की अवैहलना करना,हठधर्मिता वस आज तक बोर्ड द्वारा प्रस्तावित समितियों क्रम से प्रशासनिक स्वच्छता स्वास्थ्य एवं वित्त समितियों का गठन नहीं करना, नगर पालिका बोर्ड द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों को समय पर अमल में नहीं लाना, जैसे गम्भीर आरोपो से युक्त लिखित अविष्वास प्रस्ताव जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करते हुए नगरपालिका अधिनियम 2009(स018) धारा 53 और 337 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आधारित तीन चौथाई सदस्यगण संख्या सहमति में हस्ताक्षरित द्वारा उपरोक्त कारणों से नगर पालिका कपासन सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया।

अविश्वास प्रस्ताव पर नगर पालिका उपाध्यक्ष गजेंद्र पार्षद राजेश बारेगामा ,बालमुकुंद ईनाणी, ख्याली लाल बारेगामा, मोहम्मद हारून, कैलाश चंद्र खटीक, रवि राव,राजीव सोनी, अनीता नंदवाना ,रेखा रेगर, मीना चंडालिया, विनोद बारेगामा, सोहन लाल खटीक सुनीता सावला, सहीत लीला देवी माली, ने किये अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर।

इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, प्रधान भैरू लाल चौधरी, पूर्व सवृहद पार्षद श्याम लाल शर्मा आदी उपस्थित थे।
-------------------------------------------
Conclusion: बाईट- नेता प्रतिपक्ष - विनोद बारेगामा
पार्षद - राजीव सोनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.