चितौड़गढ़. जिले की बड़ी सादड़ी से मावली ब्रॉड गेज ट्रैक पर शीघ्र ही यात्री गाड़ियां चलने के आसार बनते जा रहे हैं. नवनिर्मित बड़ी सादड़ी मावली ब्रॉड गेज ट्रैक पर रविवार को टेस्टिंग के तौर पर मालगाड़ी पहुंची. ये देखकर बड़ी सादड़ी इलाके के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
ट्रैक पर जैसे ही मालगाड़ी पहुंची बड़ी सादड़ी रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दिशा में रेलवे संघर्ष समिति और सांसद सीपी जोशी लगातार प्रयासरत थे और केंद्रीय रेल मंत्री तक समय-समय पर क्षेत्र की इस अहम मांग को पहुंचा रहे थे. उसी का नतीजा रहा कि मावली बड़ी सादड़ी ब्रॉड गेज का कार्य लगभग पूरा हो चुका है.
रेलवे सूत्रों के अनुसार रोडवेज ट्रैक की टेस्टिंग अंतिम चरण में पहुंच गई है. कटिंग के सभी दोस्तों रिया होने के बाद रेलवे मंडल की ओर से हरी झंडी मिलेगी. इसके बाद ही यात्री गाड़ियों का संचालन शुरू हो पाएगा.
पढ़ें- OMG: चित्तौड़गढ़ में 'भगवान' के अंगूठे से निकल रहा पानी, लोगों में बढ़ा कौतूहल
बता दें कि मावली और बड़ी सादड़ी के बीच मेवाड़ में एकमात्र मीटर गेज लाइन थी. क्षेत्र के लोगों की ओर से ब्रॉड गेज लाइन के लिए संघर्ष करते हुए केंद्र सरकार तक अपनी मांग पहुंचाई और अंततः इसे हरी झंडी मिल गई जो कि अब अंतिम दौर में है.