चित्तौड़गढ़. भारत विकास परिषद की चित्तौड़गढ़ कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह नई पुलिया स्थित एक वाटिका में आयोजित हुआ. कार्यकारिणी सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष बालकृष्ण धुत्त के नेतृत्व में संपर्क, सहयोग, सेवा, समर्पण की शपथ ली.
इस दौरान परिषद की दक्षिण प्रांत में होने वाली अगली गतिविधियों के बारे में भी चर्चा की गई. परिषद की ओर से अगले महीने दक्षिण प्रांत को करीब 6 लाख की कीमत के तीन मोक्ष रथ भेंट किए जाएंगे. इसके साथ ही कुपोषित महिलाओं पर भी परिषद की ओर से विशेष ध्यान रखने का संकल्प लिया गया.
पढ़ेंः राजस्थान उपचुनाव : अजय माकन सोमवार को पहुंचेंगे जयपुर...उपचुनाव को लेकर करेंगे मंथन
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. जयराज आचार्य और विशिष्ट अतिथि दक्षिण प्रांत के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमावत ने अध्यक्ष के साथ-साथ सचिव नवीन वर्डिया, कोषाध्यक्ष राजेश न्याति और नए सदस्यों को अपने उद्देश्य को लेकर शपथ दिलाई.
प्रांतीय कोषाध्यक्ष राम लाल बेरवा, मध्य प्रांत के मंत्री शिवदयाल अरोड़ा, प्रांतीय महिला प्रमुख शशि सनाढ्य बी मंचासीन थे. बाद में अध्यक्ष धुत्त ने कोरोना महामारी के दौरान चित्तौड़गढ़ इकाई की ओर से प्रभावित लोगों के लिए किए गए कार्य को सामने रखते हुए अपनी अगली कार्य योजना को भी पेश किया.
डॉ. आचार्य ने 20 नए सदस्यों के जुड़ने और प्रशंसा जताते हुए कहा कि मुझे लगता है कि चित्तौड़गढ़ में शीघ्र ही एक और इकाई तैयार होगी और कोरोना पीरियड की तरह परिषद अपने आदर्शों के अनुरूप कामकाज को और आगे बढ़ाने में सफल रहेगी. उन्होंने सांवरिया जी में भी इकाई के गठन की इच्छा जताई.
दक्षिण प्रांत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. कुमावत ने कहा कि गत वर्ष सेवा कार्यो की बदौलत चित्तौड़गढ़ इकाई सर्वश्रेष्ठ इकाई घोषित की गई थी और मुझे उम्मीद है कि सेवा भाव का यह संकल्प और भी मजबूत होगा. उन्होंने आगामी कार्य योजना की जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल में परिषद 7 लाख की लागत के तीन मोक्ष रथ का लोकार्पण करने जा रही है, जिनमें से दो उदयपुर के लिए होंगे.
पढ़ेंः उपचुनाव का रण: प्रत्याशियों के नामों पर भाजपा मुख्यालय में देर रात तक चला मंथन, इन नामों पर चर्चा
वहीं एक रथ किस इकाई को प्रदान किया जाए? इसका शीघ्र ही निर्णय होगा. अगले वर्ष के लिए महिला सशक्तिकरण के सपने को साकार करते हुए कुपोषित महिलाओं और 2 साल तक के बच्चों के लिए भी विशेष फंड का प्रावधान रखा गया है. परिषद अप्रैल 2 मई में करीब 2 लाख के सैनिटाइजर और मास्क का भी वितरण करेगी. इकाई संरक्षक डॉ. महेश सनाढ्य ने अतिथियों और आगंतुकों का आभार जताया. समारोह में डॉक्टर आई एम सेठिया सहित शहर के कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे.