चित्तौड़गढ़. सांसद सीपी जोशी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात (MP CP Joshi met Union Rail minster) की तथा उनके साथ संसदीय क्षेत्र से संबंधित रेलवे संबंधी विषय पर चर्चा की.
सांसद द्वारा मावली मारवाड़ के आमान परिवर्तन को लेकर चर्चा करते हुए रेल मंत्री को बताया गया कि मावली से मारवाड़ के लिए मीटर गेज की 152 किलोमीटर की लाइन है जोकि यहां के लोगों के लिए एक प्रकार से लाइफ लाइन है. इस मार्ग के गेज परिवर्तन के लिए 2017 में सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है. वन्यजीव अभ्यारण का मामला आने के बाद इसका फिर से सर्वे करवाया गया. ऐसे में इस मार्ग को ब्रॉडगेज में परिवर्तित किए जाने की आवश्यकता (demand of Mavli Marwar gauge conversion) है.
पढ़ें: राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने संसद में फिर की मावली-मारवाड़ आमान परिवर्तन कार्य शुरू करने की मांग
इसी प्रकार सांसद ने बड़ी सादड़ी से नीमच नवीन रेल मार्ग की स्वीकृति के बारे में बताते हुए कहा कि इसके लिए जमीन अवाप्ति का काम शुरू होने वाला है. यदि मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन का कार्य किया जाता है, तो इससे मेवाड़ तथा मारवाड़ का मालवा से सीधा संगम होगा और देश के हर इलाके से यहां पर रेलगाड़ियां आ-जा सकेगी. इसके साथ ही उन्होंने चित्तौड़गढ़ में पीटलाइन की स्थापना की भी जरूरत बताई. सांसद जोशी ने बताया कि रेल मंत्री ने शीघ्र ही इन मांगों पर विचार कर स्वीकृति के संकेत दिए हैं. उनकी मांग पर अहमदाबाद उदयपुर रेल को चित्तौड़गढ़ तक बढ़ाने तथा अहमदाबाद से जयपुर के लिए भी एक ट्रेन के संचालन की मांग पर सकारात्मक कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया गया.